चौमूं (हमारा वतन) मानव जन जागृति संस्थान के प्रदेशाध्यक्ष सौदागर कांदेला के नेतृत्व में सामोद स्थित पर्यटकीय पहाड़ियों में पशु-पक्षियों को खाद्य सामग्री खिलाई गई।
संस्थान के जिला मीडिया प्रभारी सुरेंद्र सिंह हरसोलिया ने बताया कि प्रदेशाध्यक्ष सौदागर कांदेला के नेतृत्व में पिछले 1 वर्ष से पशु-पक्षियों के लिए दाना-पानी डालना एवं पेड़-पौधें लगाकर उनकी सार संभाल करना आदि पुण्य का कार्य कर रहे हैं। साथ ही संस्थान द्वारा कोरोनाकाल में अभावग्रस्त एवं विशेष आवश्यकता वाले लोगों को नि:शुल्क एंबुलेंस सेवा, ऑक्सीजन सिलेंडर सेवा, औषधि किट, भोजन किट नि:शुल्क उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
प्रदेशाध्यक्ष कांदेला ने बताया कि इस सप्ताह में संस्थान द्वारा किए जाने वाले कार्य स्वर्गीय शंकरलाल परिहार मुख्य कार्यकारिणी सदस्य स्मृति में किए जा रहे हैं।
इस मौके पर संस्थान के महासचिव गोपाल लाल बुनकर, कोषाध्यक्ष मुकेश कुमार जिंदल, विशाल कांदेला, हर्ष कांदेला, अभिजीत कटारिया, अशोक बुनकर आदि उपस्थित रहे ।
– रिपोर्ट : राम गोपाल सैनी
हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |
” हमारा वतन ” कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q
अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9214996258, 7014468512,9929701157.