जयपुर (हमारा वतन) लॉकडाउन के कारण लोगो के सामने खाने पीने का संकट गंभीर न हो इसको ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेंस को बनाये रखते हुए राज्य मानवधिकार एवं सामाजिक न्याय परिषद राजस्थान के अध्यक्ष डॉ शेर सिंह बघेला और नितेश शर्मा ,उमेश ,राकेश ,अनिल के सहयोग से लोगो की पहले ही दिन से अपने सामर्थ्य अनुसार काम कर रहे है |
लॉकडाउन के पहले ही दिन से जरूरतमंदो को राशन के पैकिट वितरित किये गये और नियमित 200 -300 परिवार को भोजन कराया जा रहा है। डिजिटल माध्यम की सहायता से अब तक 100 -150 लोगो को प्लाज्मा ,एम्बुलेन्स , ब्लड ,वेंटिलेटर,दवाइयां व अन्य जरुरत की चीजे दिलवा चुके है |
डॉ शेर सिंह ने बताया की नियमित खाना वितरित ,एसमएस ,सीकेएस ,कांवटिया, हॉस्पिटल ,अलका सिनेमा के सामने ,रोड नो. 2 -14 पर किया जाता है ये सब बिना किसी एन जी ओ की सहायता से कर रहे है |
– रिपोर्ट : राम गोपाल सैनी
हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |
” हमारा वतन ” कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q
अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9214996258, 7014468512,9929701157.