रक्तदान शिविर में महिलाओं सहित युवाओं ने बढ़-चढ़कर लिया भाग, शिविर में 192 युनिट रक्त का हुआ संग्रहण

लक्ष्मणगढ़ (हमारा वतन) राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर सेठों की कोठी स्थित प्रगति स्टील्स पर फुले ब्रिगेड की ओर से आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में राजपरी फाउंडेशन की टीम ने रक्त संग्रहण किया। शिविर में महिलाओं सहित युवाओं ने उत्साह से भाग लिया। शिविर में ममता इंदौरिया ने अपने जन्म दिवस पर रक्तदान कर शिविर का शुभारंभ किया। शिविर में 192 युनिट का संग्रहण हुआ।

शिविर में रक्तदाताओं की होंसला अफजाई करने के लिए शिविर स्थल पर भामाशाह समाजसेवी गिरधारी लाल सैनी, फुले ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष जयप्रकाश सैनी, संभाग प्रभारी नरेश मिटावा, जिला अध्यक्ष सुनील घोराणा, तहसील अध्यक्ष विनोद सांखला, शहर अध्यक्ष विकास गौड़, ग्रामीण अध्यक्ष मनोज धाभाईयो की ढाणी,शहर अध्यक्ष जितेंद्र टांक, संरक्षक रामावतार सिंगोदिया, विनोद गौड़, झाबरमल सिंगोदिया, बाबूलाल सैनी, भंवरलाल सांखला, सैनी समाज के अध्यक्ष गोपाल चुनवाल, पूर्व अध्यक्ष बनवारी पापटाण, समाजसेवी भामाशाह गिरधारी लाल सैनी,बंशीधर गौड़, रामावतार गौड़, जगदीश गौड़, ताराचंद सांखला,रक्तवीर ताराचंद गौड़, रामनारायण, प्रकाश गौड़,यश सिंगोदिया, प्रदीप सांखला, अनिल सांखला, नरेश गौड़, राजेश गुर्जर, विकास गौड, सुनील राव, श्याम सुंदर दानोदिया, संदीप दानोदिया, सुशील गुर्जर, सचिन गुर्जर, बलराम गुर्जर, गिरधारी लाल गुर्जर, मनीष चुनवाल, महावीर जाजम सरपंच प्रतिनिधि मुकेश मानासी, लक्षमनगढ व्यापार संघ व लक्षमनगढ नागरिक परिषद के अध्यक्ष विष्णु भूत, व्यवसायी कमल तोदी, सुरेश बजाज, निशांत गोयनका, राजेश बजाज पत्रकार बाबूलाल सैनी, भागीरथ गौड़ आदि मौजूद रहे |

रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी

हमसे जुड़ें :-

Facebook : – https://www.facebook.com/hamara.watan.750

Tweeter :- https://twitter.com/HamaraWatan3

Instagram :- https://www.instagram.com/hamarawatan65/

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

विडियो देखने के लिए – https://www.youtube.com/channel/UCyLYDgEx77MdDrdM8-vq76A

अपने आसपास की खबरों, लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9214996258, 7014468512,9929701157

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *