नई दिल्ली (हमारा वतन) सैमसंग फोन यूजर्स के लिए गुड न्यूज है। कंपनी जल्द ही पुराने गैलेक्सी मॉडल्स के लिए One UI 7.0 रोलआउट कर सकती है। गिजमोचाइना की रिपोर्ट के अनुसार सैमसंग पुराने गैलेक्सी डिवाइसेज के लिए One UI 7.0 की टेस्टिंग कर रहा है। इस ओएस अपडेट का स्टेबल वर्जन अभी केवल गैलेक्सी S25 सीरीज के लिए रिलीज हुआ है। अच्छी खबर यह है कि इसके टेस्ट बिल्ड्स दूसरे डिवाइसेज में भी दिखने लगे हैं। नया ओएस पाने वाला सबसे लेटेस्ट फोन गैलेक्सी A15 है। सैमसंग के रिमोट टेस्ट लैब में इस फोन को One UI 7.0 पर काम करते हुए देखा गया है।
स्टेबल अपडेट के लिए करना पड़ा सकता है इंतजार :-
सैमसंग का RTL यानी रिमोट टेस्ट लैब एक वर्चुअल टेस्टिंग प्रोसेस है, जिसमें डिवेलपर्स और टेस्टर्स फिजिकल हार्डवेयर के बगैर डिवाइसेज पर सॉफ्टवेयर को टेस्ट करते हैं। हाल में कुछ यूजर्स को RTL में गैलेक्सी A15 One UI 7.0 पर रन करते हुए दिखा है। इससे यह माना जा रहा है कि सैमसंग इस अपडेट को गैलेक्सी A15 के लिए तेजी से टेस्ट कर रहा है। RTL टेस्टिंग यह कन्फर्म नहीं करती कि कंपनी इस अपडेट को बहुत जल्द गैलेक्सी A15 के लिए रोलआउट करने वाली है। यह अभी भी टेस्टिंग फेज में है और इसके स्टेबल अपडेट के लिए यूजर्स को कुछ हफ्तों तक इंतजार करना पड़ सकता है।
नहीं मिलेंगे S25 सीरीज वाले एआई फीचर :-
गैलेक्सी A15 साल 2023 में लॉन्च हुआ था। फोन को कंपनी ने ऐंड्रॉयड 14 पर बेस्ड One UI 6.0 के साथ लॉन्च किया था। One UI 7.0 इस फोन के बहुत बड़ा अपडेट होगा। फीचर्स की बात करें, तो इसमें कंपनी क्विक सेटिंग्स और नोटिफिकेशन्स के लिए स्प्लिट मोड देने वाली है। इसके अलावा इसमें आपको होम और लॉक स्क्रीन के लिए कस्टमाइजेशन के ज्यादा ऑप्शन मिलेंगे।
साथ ही नया ओएस NowBar भी ऑपर करेगा। हाल में आई रिपोर्ट्स के अनुसार गैलेक्सी S24 FE को 31 मार्च तक One UI 7.0 अपडेट मिल सकता है। बताते चलें कि कंपनी नए ओएस के साथ गैलेक्सी S25 सीरीज में ऑफर किए जा रहे एआई फीचर्स को गैलेक्सी A15 में नहीं देने वाली क्योंकि इसका हार्डवेयर एआई फीचर्स को सपोर्ट नहीं करेगा।
रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी