जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
जयपुर,चौमूं (हमारा वतन)शहर के कचोलिया रोड स्थित पूर्व विधायक निवास पर योग शिक्षकों ने अपनी मांगों को लेकर पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन सौंपा।
योग शिक्षकों ने मांग पत्र में बताया कि नई शिक्षा पद्धति में योग विषय को अनिवार्य विषय के रूप में शामिल किया जाए जिससे योग शिक्षको की भर्ती हो सके| आयुष्मान भारत योजना के तहत एलोपैथी चिकित्सा में कार्यरत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को हेल्थ एंड वेलनेस केंद्र में प्रमोट किया जावे | हेल्थ एंड वेलनेस केन्द्र पर सत्र 10 दिन से बढ़ाकर माह में 30 दिन किए जाना चाहिए एवं मानदेय 250 से बढ़ाकर 300 किया जाना चाहिए | हेल्थ एंड वेलनेस केंद्र की भांति सीएचसी व जिला अस्पतालों में भी योग के सत्र अनिवार्य रूप से होने चाहिए |
केंद्रीय विद्यालय में वर्ष 1980 में स्थाई योग शिक्षक भर्ती हुई थी उसके बाद आज तक योग शिक्षकों की स्थाई भर्ती नहीं हुई है| सरकार द्वारा संचालित राजकीय उपक्रमों, बैंकों, संस्थानों, प्रशासनिक केंद्रों, आंगनबाड़ी केंद्रों, विश्वविद्यालयों में योग शिक्षकों की नियुक्ति की जावे, जिससे कर्मचारियों के मानसिक तनाव व दबाव कम किया जाए व कार्य कुशलता बढ़ सके | ग्राम पंचायतों पर योग शिक्षकों की नियुक्ति की जाने चाहिए एवं प्रत्येक राजस्व ग्राम में हेल्थ एंड वेलनेस केंद्र खोले जाएं | प्रत्येक हॉस्पिटल में होम्योपैथिक, आयुर्वेद, यूनानी की भांति योग डॉक्टर की नियुक्ति किए की मांग रखी।
पूर्व विधायक सैनी ने योग शिक्षकों आश्वासन दिया कि उनकी मांगों को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को अवगत करवाकर जल्द से जल्द मांगों का निर्धारण किया जाएगा।
इस मौके पर रितेश भंडारी, दिनेश शर्मा, चंद्रप्रकाश यादव, राकेश कुमार शर्मा, ओम शंकर सैनी, केशव कुमार वर्मा, राकेश यादव व अभिजीत यादव सहित अन्य योग शिक्षक मौजूद रहे।