नई दिल्ली (हमारा वतन) जापानी वाहन निर्माता कंपनी यामाहा ने देश के पहले हाइब्रिड स्कूटर Fascino 125 Fi को पेश किया है। आकर्षक लुक और एडवांस फीचर्स से लैस इस स्कूटर को दो वेरिएंट्स में पेश किया गया है। इसके एंट्री लेवल ड्रम ब्रेक वेरिएंट की कीमत कीमत 70,000 रुपये और डिस्क ब्रेक वेरिएंट की कीमत 76,530 रुपये तय की गई है।
यामाहा की ये स्कूटर इस महीने के अंत तक बाजार में बिक्री के लिए उपब्ध होगी। कंपनी ने इस स्कूटर में 125cc की क्षमता का एयर कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया है जो कि 8.2PS की पावर और 10.3Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें सबसे बड़े बदलाव के तौर पर एक स्मार्ट मोटर जेनरेटर देखने को मिलता है।
मिलेंगे ये खास फीचर्स:
Fascino 125 हाइब्रिड में कई नए फीचर्स मिलेंगे जैसे कि एक ऑल-एलईडी हेडलैंप, टेल लैंप और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। यामाहा मोटरसाइकिल कनेक्ट एक्स ऐप का इस्तेमाल करते हुए चालक स्कूटर की लोकेशन, आंसर बैक, राइडिंग हिस्ट्री, पार्किंग रिकॉर्ड और हैजर्ड लैंप फंक्शन जैसे फीचर्स का लाभ उठाते हैं। ये सभी फीचर्स फ्रंट डिस्क ब्रेक वेरिएंट के साथ आते हैं और विकल्प के तौर पर इसमें USB चार्जिंग पोर्ट भी मिलेगा है।
इस स्कूटर का डिस्क वेरिएंट विविड रेड स्पेशल, मैट ब्लैक स्पेशल, कूल ब्लू मैटेलिक, डार्क मैट ब्लू, सुवे कॉपर, येलो कॉकटेल, सियान ब्लू, विविड रेड और मैटेलिक ब्लैक कलर्स में उपलब्ध है। ड्रम वैरिएंट विविड रेड, कूल ब्लू मैटेलिक, येलो कॉकटेल, डार्क मैट ब्लू, सुवे कॉपर, सियान ब्लू और मैटेलिक ब्लैक में उपलब्ध है।