नई दिल्ली (हमारा वतन) टेस्ट क्रिकेट को बढ़ावा देने और अधिक लोकप्रिय बनाने के उद्देश्य से आयोजित की जा रही ICC विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का नया सीजन आज से शुरू हो रहा है। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच अब से कुछ देर में नॉटिंघम में शुरू हो जाएगा और इसी के साथ WTC के नए सीजन का बिगुल भी बज जाएगा। दो साल के बाद 2023 में इसका फाइनल होगा।
18 जून से भारत और न्यूजीलैंड के बीच आइसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के पहले सत्र का फाइनल खेला गया था, जिसमें कीवी टीम ने बाजी मारी थी । इसी तरह दो साल की अवधि तक चलने वाले इस टूर्नामेंट के नए चक्र की शुरुआत आज भारत बनाम इंग्लैंड मैच के साथ हो रही है। पिछली बार भी अगस्त में ही इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला खेला गया था, जब 2019 अगस्त में एशेज में इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया भिड़े थे।
भारत और इंग्लैंड के बीच ये सीरीज सितंबर के दूसरे सप्ताह में समाप्त हो जाएगी। दरअसल, आइसीसी ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के अंतर्गत खेली जाने वाली द्विपक्षीय सीरीजों का ऐलान कर दिया है। हालांकि, अभी ये स्पष्ट नहीं है कि कब भारत को किस टीम से भिड़ना है। हालांकि, ये तस्वीर साफ है कि भारत का प्रतिद्वंदी कौन होगा।
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में आप जिस टीम के खिलाफ पिछले WTC चक्र में उसकी सरजमीं पर खेले हो तो फिर वो टीम आपके यहां खेलने आएगी, जबकि आप जिस टीम के साथ घर पर खेले हो तो उस टीम के साथ आपको उस देश में खेलना होगा। इस तरह भारत इंग्लैंड के दौरे से शुरुआत कर रहा है और फिर न्यूजीलैंड की मेजबानी टीम को करनी है।
इसके अलावा भारत को श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी भी करनी होगी, जबकि दो साल के भीतर इंग्लैंड के अलावा दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश का दौरा भी करना होगा। पिछली बार के चक्र में वेस्टइंडीज से भी भारत भिड़ा था, लेकिन इस बार श्रीलंका के साथ भारत का मुकाबला द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज में होना है।