अहमदाबाद (हमारा वतन) इंडिया वर्सेस पाकिस्तान मुकाबला शनिवार (14 अक्टूबर) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए स्टेडियम से लेकर होटल तक हाउसफुल हो चुके हैं और दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में एक लाख से ज्यादा फैंस के पहुंचने की उम्मीद है।
डेंगू से शुभमन गिल उबर चुके हैं और वह दो मैच मिस करने के बाद दमदार वापसी करने के मूड में होंगे। खराब मौसम का पूर्वानुमान है लेकिन कोई नहीं चाहता कि क्रिकेट के मुकाबले में बाधा पड़े। भारत की प्लेइंग इलेवन पिच पर काफी निर्भर करेगी। अगर पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल है तो शार्दुल बेहतर विकल्प हैं लेकिन अगर गेंद थोड़ी भी रुककर आती है तो लंबी सीमा रेखाओं के साथ अश्विन अधिक व्यावहारिक विकल्प होंगे। मैच दोपहर दो बजे से खेला जाएगा।
भारत-पाकिस्तान मुकाबले को क्रिकेट का सबसे बड़ा मैच कहा जाता है | इसे लाखों लोग देखते हैं | जीत में जोरदार जश्न मनाया जाता है और हार में खिलाड़ियों पर निशाना साधा जाता है, लेकिन जब भी ये दोनों टीमें आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में भिड़ी हैं, केवल एक ही विजेता रहा है |
1992 में सिडनी में पहली बार भिड़ने के बाद से भारत ने वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को सात बार हराया है | बाबर आजम की टीम को उम्मीद है कि शनिवार को अहमदाबाद में मेजबान टीम से हारने का यह सिलसिला खत्म हो जाएगा |
खैर, शनिवार को होने वाले मैच का परिणाम कुछ भी हो, दोनों टीमों का सफर इससे भी आगे भी जारी रहेगा और ये लीग स्टेज के आगे भी जारी रह सकता है | दोनों टीमें अपने बेहतरीन फॉर्म में रहीं तो फैंस को दोनों के बीच एक और मुकाबला देखने को मिल सकता | ये मैच सेमीफाइनल या फाइनल में हो सकता है |
भारत और पाकिस्तान टूर्नामेंट में अब तक दो-दो मैच खेली हैं | दोनों का फॉर्म अब तक शानदार रहा है | रोहित की टीम ने जहां ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान को शिकस्त दी है तो पाकिस्तान ने नीदरलैंड और श्रीलंका को मात दी है | अगर ये फॉर्म दोनों टीमें आगे भी जारी रखती हैं तो बहुत हद तक संभव है कि इनका आमना-सामना आगे भी हो|
बता दें कि लीग स्टेज में हर टीम को 9 मुकाबले खेलने है | दोनों टीमों के 7-7 मैच बाकी हैं | टीम इंडिया का मैच जहां पाकिस्तान, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड से है तो पाकिस्तान का भारत, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और अफगानिस्तान से है |
अंक तालिका में टीम इंडिया तीसरे स्थान पर है | 2 मैचों में उसके 4 अंक हैं |उसका नेट रनरेट प्लस 1.500 का है | वहीं पाकिस्तान 2 मैचों में 4 अंकों के साथ चौथे नंबर पर है | उसका नेट रनरेट प्लस .927 है | पहले स्थान पर न्यूजीलैंड है | 3 मैचों में उसके 6 अंक हैं | वहीं, दक्षिण अफ्रीका 2 मैचों में 4 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है |
रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी
हमसे जुड़ें :-
Facebook : – https://www.facebook.com/hamara.watan.750
Tweeter :- https://twitter.com/HamaraWatan3
Instagram :- https://www.instagram.com/hamarawatan65/