नई दिल्ली (हमारा वतन) वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 12वां मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया | यह मैच 7 विकेट से भारत के नाम रहा | अहमदाबाद में टीम इंडिया की धमाकेदार जीत, वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को रिकॉर्ड आठवीं बार रौंदा | भारतीय टीम ने वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को लगातार आठवीं बार हराया | इस बार टीम इंडिया ने अहमदबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पाकिस्तान को 7 विकेट से रौंदा |
इस मैच में टीम इंडिया बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग तीनों ही डिपार्टमेंट में टॉप क्लास दिखी | पहले गेंदबाज़ों ने कहर बरपाया | फिर रोहित शर्मा की बल्लेबाज़ी ने एकतरफा मुकाबला भारत की झोली में डाला | मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी का फैसला किया | पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी पाकिस्तान टीम 42.5 ओवर में 191 रनों पर ऑलआउट हो गई | टीम के लिए बाबर आज़म ने 50 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली |
वहीं भारत की ओर से गेंदबाज़ी में कुल चार गेंदबाज़ों ने 2-2 विकेट चटकाए, जिसमें जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा शामिल रहे | 192 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 30.3 ओवर में मैच अपने नाम कर लिया | भारत की ओर से कप्तान रोहित शर्मा ने 86 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली, जिसमें 6-6 चौके और छक्के शामिल रहे |
इसके अलावा श्रेयस अय्यर ने नाबाद रहते हुए 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से 53* रन स्कोर किए | अय्यर ने चौका लगाकर टीम को जीत दिलाई और अपना अर्धशतक पूरा किया | इस दौरान दूसरे एंड पर केएल राहुल उनके साथ 19* रन बनाकर नाबाद रहे | बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच वनडे विश्व कप में 1992 में पहली भिड़ंत हुई थी, जब से अब तक दोनों टीमें 8 बार आमने-सामने आ चुकी हैं और हर बार भारत ने ही जीत अपने नाम की है |
रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी
हमसे जुड़ें :-
Facebook : – https://www.facebook.com/hamara.watan.750
Tweeter :- https://twitter.com/HamaraWatan3
Instagram :- https://www.instagram.com/hamarawatan65/