नई दिल्ली (हमारा वतन) साउथ अफ्रीका ने अपने वर्ल्ड कप अभियान का धमाकेदार आगाज किया। शनिवार 7 अक्टूबर को टीम ने पहले ही मुकाबले में श्रीलंका को 102 रन के बड़े अंतर से हराया। यह साउथ अफ्रीका की इस टूर्नामेंट में श्रीलंका पर सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले यह रिकॉर्ड 89 रन का था।
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शनिवार को श्रीलंका ने टॉस जीतकर फील्डिंग चुनी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम ने 50 ओवर में 5 विकेट पर 428 रनों का बहुत बड़ा स्कोर खड़ा किया। यह वनडे वर्ल्ड कप इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर था। 429 रन का टारगेट चेज करने उतरी श्रीलंकाई टीम 44.5 ओवर में 326 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।
वहीं बांग्लादेश ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के तीसरे मैच में अफगानिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया। धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (HPCA) में खेले गए मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया।
पहले बैटिंग करते हुए अफगानिस्तान की टीम 37.2 ओवर में 156 रन पर ऑलआउट हो गई और बांग्लादेश को 157 रन का टारगेट दिया। जवाब में बांग्लादेश की टीम ने 34.4 ओवर में 4 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया।
रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी
हमसे जुड़ें :-
Facebook : – https://www.facebook.com/hamara.watan.750
Tweeter :- https://twitter.com/HamaraWatan3
Instagram :- https://www.instagram.com/hamarawatan65/