धर्मशाला (हमारा वतन) वनडे वर्ल्ड कप 2023 में आज यानी मंगलवार 17 अक्टूबर को नीदरलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबला खेला जाएगा। मैच हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में स्थित HPCA स्टेडियम में दोपहर 2 बजे होगा। टॉस आधे घंटे पहले यानी 1:30 बजे होगा।
दोनों टीमों के लिए यह इस वर्ल्ड कप में तीसरा मुकाबला होगा। नीदरलैंड को जहां पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से हार मिली। वहीं साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका को हराया। अगर आज साउथ अफ्रीका जीता तो भारत से बेहतर रन रेट के कारण टीम के पास पॉइंट्स टेबल में टॉप पर आने का मौका है।
ओवरऑल नीदरलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच कुल 7 वनडे हुए हैं। 6 बार साउथ अफ्रीका को जीत मिली, जबकि एक मुकाबला बेनतीजा रहा। वनडे वर्ल्ड कप में दोनों के बीच 1996, 2007 और 2011 में मुकाबले हुए।
हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (HPCA) स्टेडियम धर्मशाला की पिच बल्लेबाजों के लिए शानदार है। हालांकि, जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ेगा तेज गेंदबाजों को पेस और उछाल मिलेगा। मुकाबला हाई स्कोरिंग होगा और टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद कर सकती है। एक्यूवेदर के मुताबिक, धर्मशाला में तापमान 17 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। धूप रहेगी, लेकिन दोपहर में बादल छा सकते हैं।
दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
नीदरलैंड: स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान, विकेटकीपर), विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ’डाउड, कॉलिन एकरमैन, बास डे लीडे, तेजा निदमनुरु, सायब्रांड एंगलब्रेक्ट, रूलोफ वान डर मेर्व, रायन क्लाइन, आर्यन दत्त और पॉल वान मीकरन।
साउथ अफ्रीका : टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रासी वान डर डसन, ऐडन मार्करम, हेनरिक क्लासन, डेविड मिलर, मार्को यानसन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी और लुंगी एनगिडी।
रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी
हमसे जुड़ें :-
Facebook : – https://www.facebook.com/hamara.watan.750
Tweeter :- https://twitter.com/HamaraWatan3
Instagram :- https://www.instagram.com/hamarawatan65/