मुंबई (हमारा वतन) वनडे वर्ल्ड कप में आज 2 मुकाबले खेले जाएंगे। दिन का दूसरा मुकाबला साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच होगा। मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दोपहर 2:00 बजे से शुरू होगा। टॉस 1:30 बजे होगा। दोनों टीमों के लिए ही यह मुकाबला अहम होगा, क्योंकि पॉइंट्स टेबल में टॉप-4 की रेस अहम हो गई है। दोनों ही टीमें पिछले मुकाबले में उलटफेर का शिकार हो गई। साउथ अफ्रीका को नीदरलैंड ने हराया। जबकि, इंग्लैंड के बैटर्स अफगानिस्तान के खिलाफ फेल रहे।
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में गर्मी रहेगी। तापमान 35 डिग्री तक जा सकता हैं। बादल रहेंगे, लेकिन बारिश के आसार नहीं है। वानखेड़े स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार मानी जाती है। इसके अलावा, छोटी बाउंड्री बल्लेबाजों के लिए गेम आसान करेगी। पिच तेज गेंदबाजों को भी शुरुआती ओवर में फायदा देती है और जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है गेंदबाजों के लिए मुश्किलें बढ़ते जाती हैं।