नई दिल्ली (हमारा वतन) पाकिस्तान ने मंगलवार को हैदराबाद के स्टेडियम में वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा रन चेज किया। श्रीलंका ने पाकिस्तान को 345 रन का टारगेट दिया था। जिसे पाकिस्तानी टीम ने 49वें ओवर में हासिल कर लिया। यह रिकॉर्ड आयरलैंड के नाम दर्ज था।
आयरिश टीम ने 2011 के वर्ल्ड कप में बेंगलुरु के मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ 329 रनों का टारगेट चेज किया था। वर्ल्ड कप 2023 में ये पाकिस्तान की लगातार दूसरी जीत है। टीम ने पहले मुकाबले में नीदरलैंड को 81 रनों से हराया था। पाकिस्तान ने 37 रन पर 2 विकेट खो दिए थे, लेकिन रिजवान और अब्दुल्ला शफीक ने शतक लगाकर पाकिस्तान की जीत पक्की कर दी।
इंग्लैंड ने बांग्लादेश को 137 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया है | बांग्लादेश के सामने मुकाबला जीतने के लिए 365 रनों का लक्ष्य था, लेकिन शाकिब अल हसन की टीम 48.2 ओवर में महज 227 रनों पर सिमट गई | इस तरह जोस बटलर की अगुवाई वाली डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड ने पहली जीत दर्ज की | इससे पहले इंग्लैंड को न्यूजीलैंड के खिलाफ 9 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था |
बांग्लादेश के लिए ओपनर लिटन दास ने सबसे ज्यादा रन बनाए | इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने 66 गेंदों पर 76 रन बनाए | उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 2 छक्के लगाए | हालांकि, इसके बाद बांग्लादेशी बल्लेबाज लगातार आउट होते रहे | मुश्किफुकर रहीम ने 64 गेंदों पर 51 रनों का योगदान दिया, जबकि तौहीद हृदय ने 61 गेंदों पर 39 रनों की पारी खेली | बांग्लादेशी कप्तान शाकिब अल हसन समेत मेंहदी हसन, नजमुल हौसेन शंटो और तंजीद हसन जैसे बल्लेबाजों ने निराश किया |
इंग्लैंड के लिए रीस टॉप्ले ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके | रीस टॉप्ले ने 10 ओवर में 43 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किया | क्रिस वोक्स को 2 कामयाबी मिली. इसके अलावा मार्क वुड, आदिल रशीद, सैम करन और लियम लिविंगस्टोन ने 1-1 खिलाड़ियों को आउट किया |
पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड टीम ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 364 रन बनाए थे | इंग्लैंड के लिए ओपनर डेविड मलान ने 107 गेंदों पर 140 रनों की पारी खेली | जबकि जो रूट ने 68 गेंदों पर 82 रनों का योगदान दिया | वहीं, जॉनी बेयरस्टो ने 59 गेंदों पर 52 रन बनाए |
बांग्लादेश के लिए मेंहदी हसन ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके | जबकि शोरिफुल इस्लाम ने 3 खिलाड़ियों को आउट किया | इसके अलावा तस्कीन अहमद और शाकिब अल हसन ने 1-1 विकेट अपने नाम किया |
रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी
हमसे जुड़ें :-
Facebook : – https://www.facebook.com/hamara.watan.750
Tweeter :- https://twitter.com/HamaraWatan3
Instagram :- https://www.instagram.com/hamarawatan65/