नई दिल्ली (हमारा वतन) वनडे वर्ल्ड कप 2023 में आज यानी मंगलवार 18 अक्टूबर को न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाएगा। मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम (चेपॉक) में दोपहर 2 बजे होगा। टॉस आधे घंटे पहले यानी 1:30 बजे होगा।
एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच स्पिनर्स के लिए मददगार साबित होती है। इस स्टेडियम में अब तक कुल 25 वनडे इंटरनेशनल खेले गए। पहले बैटिंग करने वाली टीमों ने 14 और दूसरे इनिंग में बैटिंग करने वाली टीम ने 10 मैच जीते हैं।एक्यूवेदर के मुताबिक, चेन्नई में बुधवार को तापमान 32 से 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। धूप रहेगी, लेकिन थोड़ा बादल भी रहेंगे। बारिश की 2% आशंका है।
दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग 11
न्यूजीलैंड: टॉम लैथम (कप्तान और विकेटकीपर), डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चापमन, टिम साउदी/लॉकी फर्ग्यूसन, मिचेल सैंटनर, मैट हेनरी और ट्रेंट बोल्ट।
अफगानिस्तान : हशमतुल्लाह शहीदी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, मोहम्मद नबी, अजमतुल्लाह ओमरजई, इकराम अलीखिल, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक और फजलहक फारूकी।
रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी
हमसे जुड़ें :-
Facebook : – https://www.facebook.com/hamara.watan.750
Tweeter :- https://twitter.com/HamaraWatan3
Instagram :- https://www.instagram.com/hamarawatan65/