लखनऊ (हमारा वतन) वनडे वर्ल्ड कप 2023 में आज यानी रविवार 29 अक्टूबर को भारत का सामना डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड से होगा। मैच लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में दोपहर 2 बजे होगा। टॉस आधे घंटे पहले यानी 1:30 बजे होगा।
टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ ODI वर्ल्ड कप में 20 सालों से जीत का इंतजार है। टीम को आखिरी बार जीत 2003 में मिली थी। उसके बाद दोनों के बीच दो मुकाबले हुए। 2011 वाला मैच टाई रहा और 2019 में भारतीय टीम को हार मिली।
टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या के आज इंग्लैंड के खिलाफ नहीं खेलेंगे। रिपोर्ट के मुताबिक, उनके लिगामेंट में चोट है। हालांकि अभी तक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इस बात की पुष्टि नहीं की है कि हार्दिक कितने मैचों के लिए बाहर रहेंगे।
इकाना स्टेडियम के विकेट पर स्पिनर्स को मदद मिलती आई है। यहां अब तक 7 वनडे मैच खेले गए हैं। पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 3 और पहले बॉलिंग करने वाली टीम ने 4 मैच जीते हैं। फर्स्ट इनिंग में एवरेज टोटल 215 रन है। शाम को यहां ओस भी गिरती है, जिससे बाद में बॉलिंग करने वाली टीम को मुश्किल हो सकती है। 29 अक्टूबर को लखनऊ में बारिश की 1% आशंका है। इस दौरान हवा की रफ्तार 7 किलोमीटर प्रति घंटे रहेगी। तापमान 18 से 31 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है।
दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11 भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी/रविचंद्रन अश्विन और मोहम्मद सिराज।
इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान, जो रूट, बेन स्टोक्स, लियम लिविंगस्टन/हैरी ब्रूक, मोईन अली, क्रिस वोक्स/गस एटकिंसन, डेविड विली/सैम करन, आदिल राशिद और मार्क वुड।
रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें – 9214996258,7014468512.