बेंगलुरु (हमारा वतन) वर्ल्ड कप 2023 में आज यानी शुक्रवार 20 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला पाकिस्तान से होगा। यह मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा। टॉस आधे घंटे पहले यानी 1:30 बजे होगा। ऑस्ट्रेलिया अगर आज जीतती है तो उसकी पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप में लगातार तीसरी जीत होगी। इससे पहले, 2015 में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में कंगारू टीम ने 6 विकेट से और 2019 में 41 रन से जीत दर्ज की थी।
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच आमतौर पर बल्लेबाजी के अनुकूल मानी जाती है। इस मैदान पर अब तक 26 वनडे मैच खेले गए हैं। पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 11 और टारगेट चेज करने वाली टीम ने 12 मैच जीते। 2 मैच बेनतीजा और एक टाई भी रहा। पहली इनिंग का एवरेज स्कोर 260 रन है। बेंगलुरु का मौसम शुक्रवार को बिल्कुल साफ तो नहीं रहेगा, थोड़े बदल छाए रहेंगे। हवा की रफ्तार 11 किलोमीटर प्रतिघंटा रहेगी। बारिश होने की 4% आशंका है।
दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11 ऑस्ट्रेलिया : पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मार्कस स्टोयनिस, एडम जम्पा, मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड।
पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), अब्दुल्लाह शफीक, इमाम-उल-हक, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, शाहीन शाह अफरीदी, हसन अली और हारिस रऊफ।
रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें – 9214996258,7014468512.