गंगापुर सिटी(हमारा वतन) राजस्थान के गंगापुर सिटी जिले की बामनवास तहसील के पिपलाई थाना क्षेत्र के गांव रामनगर ढोसी में खेत में बने लगभग 90-100 फीट गहरे बोरवेल में अचानक बैरवा ढाणी की मोना उर्फ मोनिका नाम की महिला गिर गई | बोरवेल में महिला के गिरने की सूचना मिलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया | देखते ही देखते वहां पर भीड़ इकठ्ठा हो गई | इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई |
महिला के बोरवेल में गिरने की सूचना पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और मेडिकल की टीम को भी मौके पर बुलाया गया | कच्चे बोरवेल में गिरी महिला के लिए बोरवेल में ऑक्सीजन को छोड़ा गया | मौके पर एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया लेकिन 23 घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद भी महिला को नहीं बचाया जा सका |
बताया गया है की महिला बोरवेल में मंगलवार (6 फरवरी) की रात को लगभग 8 बजे बोरवेल में गिरी थी, लेकिन महिला के बोरवेल गिरने का पता विगत बुधवार (7 फरवरी) को दोपहर 12 बजे के चला था | भरतपुर से एसडीआरएफ की टीम और अजमेर के किशनगढ़ से एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू चालू किया गया लेकिन लेकिन टीम कोई सफलता नहीं मिली |
बताया गया कि महिला के मकान के ठीक पीछे उन्हीं के खेत में 25 दिन पहले ही बोरवेल को खुदवाया गया था, लेकिन इसमें पानी नहीं निकला तो बोरवेल में पाइप नहीं डाला गया | लगभग सवा फीट चौड़ा और 100 फीट गहरा बोरवेल खुला रह गया था | खेतों में फसल खड़ी थी, इस लिए मिट्टी की खुदाई नहीं की कि फसल खराब हो जाएगी | फसल कटने के बाद इस बोरवेल को पूरी तरह से बंद कर देंगे, लेकिन यह हादसा हो गया |
गंगापुर सिटी के जिला कलेक्टर गौरव सैनी और पुलिस अधीक्षक राजेश यादव भी मौके पहुंचे थे | महिला के पीहर पक्ष और ससुराल पक्ष से वार्ता कर महिला को बाहर निकलने के लिए बड़ी मशीनों को मौके पर बुलाया गया था | रेस्क्यू में परेशानी आ रही है एक तरफ मकान है तो दूसरी तरफ हाईटेंशन की लाइन है | प्रशासन की तरफ से फिर खुदाई कराई गई, लेकिन महिला को नहीं बचाया जा सका |
बता दें कि घटना गंगापुर सिटी के गुड़ला गांव की है | डीसीपी ने बताया कि बैरवा ढाणी की मोना बाई (25) पत्नी सुरेश के खुले बोरवेल में गिरने की सूचना बुधवार दोपहर को मिली | बोरवेल के पास महिला की चप्पलें मिलने पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी थी |
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने बताया कि दोपहर करीब 1 बजे बचाव व्यवस्था शुरू हुई | टीमें मौके पर पहुंची और ऑक्सीजन की व्यवस्था भी की गई | गुरुवार सुबह करीब साढ़े चार बजे तक रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रहा | हालांकि, महिला की मौत हो गई | सुरक्षा घेरा बनाकर दोबारा खुदाई शुरू की गई | बोरवेल के चारों ओर सुरक्षा घेरा बनाकर यातायात रोक दिया गया | रेस्क्यू में सबसे बड़ी दिक्कत खुदाई को लेकर आ रही थी क्योंकि एक तरफ घर है और ऊपर हाईटेंशन तार है |
रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें – 9214996258,7014468512.