विंबलडन (हमारा वतन) स्पेन के कार्लोस अल्काराज ने विंबलडन 2024 के पुरुष एकल फाइनल में नोवाक जोकोविच को हरा दिया है। इस जीत के साथ कार्लोस अल्काराज ने लगातार दूसरी बार विंबलडन का खिताब जीत लिया है। अल्काराज ने फाइनल में जोकोविच से बेहतर प्रदर्शन करके दिखाया।
कार्लोस अल्काराज ने नोवाक जोकोविच के खिलाफ फाइनल 6-2, 6-2, 7-6(4) से जीता। तीसरे सेट में नोवाक ने अच्छी शुरुआत की है। 6-6 से गेम बराबर हुआ, जिसके बाद टाईब्रेक कार्लोस ने जीता। इससे पहले 2023 में भी विंबलडन फाइनल में इन दोनों की भिड़ंत हुई थी, जहां अल्काराज ने जीत हासिल की थी। अल्काराज का ये दूसरा विम्बलडन और चौथा ग्रैंड स्लैम खिताब है। पिछली बार फाइनल में उनका सामना जोकोविच से ही था जिसमें उन्होंने 1-6, 7-6, 6-1, 3-6, 6-4 से जीत दर्ज की थी।
एटीपी रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचने वाले और ग्रास, क्ले और हार्ड तीनों कोर्ट पर खिताब जीतने वाले सबसे युवा खिलाड़ी अल्काराज अब 22 वर्ष की उम्र से पहले दो विम्बलडन खिताब जीतने वाले बोरिस बेकर और ब्योर्न बोर्ग के बाद तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। जोकोविच इस सत्र में किसी भी टूर्नामेंट के फाइनल में नहीं पहुंच सके थे। जून में उन्होंने दाएं घुटने का ऑपरेशन भी कराया। उन्हें यहां क्वार्टर फाइनल में वॉकओवर मिला था जब उनके प्रतिद्वंद्वी एलेक्स डि मिनॉर ने कूल्हे की चोट के कारण नाम वापिस ले लिया।
स्पेन के इस खिलाड़ी ने 2022 अमेरिकी ओपन में किशोर के तौर पर अपना पहला स्लैम खिताब जीता था। किसी भी खिलाड़ी ने 22 साल का होने से पहले उनसे ज्यादा ग्रैंडस्लैम खिताब नहीं जीते हैं। वहीं 37 वर्षीय जोकोविच अपने आठवें विम्बलडन और 25वें ग्रैंडस्लैम खिताब से चूक गए। वह सर्जरी हुए घुटने पर पट्टी लगाए थे। तीन जून को रोलां गैरों में उनके घुटने में चोट लगी थी और दो दिन बाद ही उनकी सर्जरी हुई थी। करीब छह हफ्ते बाद भी जोकोविच रविवार को फॉर्म में नहीं दिखे।