जयपुर (हमारा वतन) राजस्थान में बीजेपी किसे मुख्यमंत्री पद के लिए चुनेगी, इस पर सस्पेंस बरकरार है। खबरें हैं कि पार्टी इस बार तीनों राज्यों में सीएम पद के लिए नए चेहरे लाने पर विचार कर रही है। ऐसे में राजस्थान में हलचल शुरू हो गई है। वसुंधरा राजे फिलहाल दिल्ली में है। इस बीच उनके बेटे दुष्यत सिंह पर बीजेपी विधायकों को रिजॉर्ट में रुकवाने का आरोप लगा है।
रिजॉर्ट में ठहरे विधायकों में से एक पिता हेमराज मीणा ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि वह अपनो राजस्थान रिजॉर्ट से अपने बेटे और बारां के किशनगंज से विधायक ललित मीणा को लेने गए थे। लेकिन विधायक कंवरलाल ने उन्हें रोकने की कोशिश की और कहा कि ललित मीणा को ले जाने से पहले उन्हें दुष्यंत सिंह से बात करनी होगी। इसके बाद उन्होंने दुष्यत सिंह को फोन किया लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। उन्होंने बताया कि रिजॉर्ट में झालावाड़ के और बारां के 3 विधायकों को रखा गया था।
हेमराज मीणा ने बताया कि ललित को मंगलवार को ले जाया गया था जिसके बाद उन्हें रिजॉर्ट में छोड़ दिया गया। वहीं दूसरी ओर राजस्थान बीजेपी के अध्यक्ष सीपी जोशी ने वसुंधरा राजे के दिल्ली जाने की वजह बताई है। उन्होंने कहा कि राजे पार्टी की राष्टीय उपाध्यक्ष होने के नाते शुभकामनाएं देने के लिए दिल्ली गई हैं। उन्होंने कहा, ये बेहद स्वभाविक प्रक्रिया है और यहां सबकुछ ठीक है।
रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें – 9214996258,7014468512.