बच्चों के साथ मायके चली गई पत्नी तो पति ने ग्राइंडर मशीन से काटा गला

लखनऊ (हमारा वतन) यूपी के हमीरपुर में एक व्यक्ति ने आत्मघाती कदम उठा लिया। घर वालों को जब खून बिखरा दिखा तो उन्हें अनहोनी की आशंका हुई। दरवाजा खोलकर देखा तो हड़कंप मच गया। दरअसल जिस व्यक्ति ने आत्महत्या की है उसकी बीवी एक माह पहले बच्चों के साथ मायके चली गई थी, तब से वह वापस नहीं लौटी थी।

बीवी को कई बार बुलाने का प्रयास भी किया गया, लेकिन वह वापस नहीं लौटी। तब उसे उसका पति तनाव में चल रहा था। देर शाम उसने ग्राइंडर मशीन से अपना गला काटकर जान दे दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा।

तगारी गांव निवासी मैकेनिक कमलेश गुप्ता की पत्नी एक माह पूर्व बिना बताए चार बच्चों को लेकर अपने मायके चली गई थी। इस दौरान कमलेश ने कई बार पत्नी को घर लाने की कोशिशें की, लेकिन वह घर आने को तैयार नहीं थी। कमलेश के भाई राकेश ने बताया कि पत्नी के मायके जाने के बाद से भाई तनाव में रहने लगा था। कई माह पूर्व तक वह कबरई में टायर पंक्चर की दुकान किए थे। जिसे बंद करके घर लौट आया था। अब यहां-वहां घूमकर यही काम करता था।

रात करीब 9.30 बजे के आसपास कमलेश ने खुद को घर में बंद कर लिया और लोहा काटने वाली ग्राइंडर मशीन से गला रेत लिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। कमलेश अलग रहता था तो किसी को इस घटना की भनक भी नहीं लगी।

देर रात उसके दरवाजे के बाहर खून बिखरा देख ग्रामीणों का माथा ठनका। उन्होंने कमलेश के भाई राकेश को सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंचे परिवार के सदस्य दरवाजा तोड़कर घर के अंदर दाखिल हुए तो वहां का नजारा देखकर सबके होश उड़ गए। कमरे में चारों तरफ खून बिखरा पड़ा था। बेड के पास ही ग्राइंडर पड़ा था। देर रात मुस्करा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।

रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी

हमसे जुड़ें :-

Facebook : – https://www.facebook.com/hamara.watan.750

Tweeter :- https://twitter.com/HamaraWatan3

Instagram :- https://www.instagram.com/hamarawatan65/

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

विडियो देखने के लिए – https://www.youtube.com/channel/UCyLYDgEx77MdDrdM8-vq76A

अपने आसपास की खबरों, लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9214996258, 7014468512,9929701157

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp us