मुंबई (हमारा वतन) अभिनेत्री लारा दत्ता की कुछ दिनों पहले रामायण फिल्म के सेट से फोटोज वायरल हुई थीं जिसमें वह ट्रेडिशनल लुक में नजर आई थीं। इसके बाद कहा जा रहा था कि वह फिल्म में कैकेयी बनी हैं। हालांकि फिल्ममेकर नितेश तिवारी की तरफ से इस बारे में कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आया, लेकिन एक्ट्रेस ने इस पर अपनी बात रखी है। हालांकि लारा ने जो जवाब दिया उससे भी बात क्लीयर नहीं हो पाई है।
कैकेयी किरदार पर बोलीं :-
लारा ने कहा, ‘मैं भी बहुत सुन रही हूं। मैं लेकिन अफवाहों को वहीं छोड़ रही हूं। मुझे भी अच्छा लग रहा है उन बातों को सुनना और पढ़ना। कौन रामायण फिल्म का हिस्सा नहीं बनना चाहता। रामायण में कई किरदार हैं और मैं तो कोई भी ऑफर करने को तैयार हो जाती फिर चाहे शूर्पणखा हो या मंदोदरी।’
नितेश ने फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है जिसमें रणबीर कपूर, भगवान राम का किरदार निभा रहे हैं। सई पल्लवी, सीता का। वहीं ऐसी भी खबरें हैं कि सनी देओल, हनुमान का और यश, रावण का। ऐसा कहा जा रहा है कि फिल्म अगले साल यानी 2025 की दिवाली पर रिलीज होगी।
नो एंट्री में मिला था बिपाशा का किरदार :-
लारा ने इस दौरान यह भी बताया कि कैसे कॉमेडी फिल्मों को चुनने के बाद उनकी इंडस्ट्री को लेकर सोच बदल गई। उन्होंने यह भी बताया कि अनीस बज्मी की फिल्म नो एंट्री में उन्हें 2 किरदार ऑफर हुए थे।
उस मोमेंट के बारे में बात करते हुए लारा ने बताया जिससे उनकी लाइफ बदल गई। उन्होंने कहा, वो वक्त तब आया जब मैंने नो एंट्री की। इसने मुझे मौका दिया कॉमिक जोन में पहला कदम रखने का और एहसास हुआ कि मैं इसमें अच्छी हूं। मुझे 2 किरदार ऑफर हुए थे, एक जो बिपाशा का था और एक जो मैंने किया। मैंने एक पंजाबी बीवी का किरदार निभाया क्योंकि उसमें मैंने वो किया जो मैं नहीं थी। इससे मेरी इमेज बदल गई बतौर एक्ट्रेस।