मुंबई (हमारा वतन) बॉलीवुड की हॉरर फिल्मों की बात हो और रामसे ब्रदर्स का ज़िक्र न हो, यह मुमकिन नहीं। उनकी 1988 में रिलीज़ हुई फिल्म ‘वीराना’ आज भी भारतीय हॉरर सिनेमा की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक मानी जाती है। लेकिन इस फिल्म की लीड एक्ट्रेस जैस्मिन धुन्ना को लेकर आज भी एक बड़ा सवाल बना हुआ है,आखिर वह कहां गायब हो गईं? एक्ट्रेस के गायब होने को लेकर अलग-अलग थ्योरी हैं। कुछ के मुताबिक वो जिंदा हैं और अमेरिका में रहती हैं। वहीं कुछ का कहना है एक्ट्रेस पहचान बदल कर मुंबई स्थित वर्सोवा में रह रही हैं।
जैस्मिन ने ‘वीराना’ में लीड हीरोइन थीं, जिसमें वो एक डरावनी लेकिन खूबसूरत महिला के किरदार में थीं जिसे एक आत्मा के प्रभाव में दिखाया गया था। उनकी मासूमियत और खूबसूरती ने ऑडियंस को खूब आकर्षित किया, लेकिन फिल्म के बाद वह अचानक गायब हो गईं। न तो उन्होंने आगे कोई फिल्म की और न ही वह किसी फिल्मी इवेंट में नजर आईं। उनकी गुमशुदगी को लेकर कई तरह की अफवाहें और थ्योरीज़ सामने आईं। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार –
ग्लैमर वर्ल्ड से दूरी: कहा जाता है कि जैस्मिन ने फिल्म इंडस्ट्री को खुद ही अलविदा कह दिया और साधारण जीवन जीने का फैसला किया।
NRI बनकर विदेश में बस गईं: कुछ लोगों का मानना है कि वह अमेरिका या कनाडा में जाकर बस गईं और अपनी पहचान छुपा ली।
अंडरवर्ल्ड का डर:-
80-90 के दशक में बॉलीवुड में अंडरवर्ल्ड का काफी दखल था। अफवाहें हैं कि जैस्मिन को भी किसी गैंगस्टर की तरफ से धमकियां मिली थीं, जिसके बाद उन्होंने इंडस्ट्री छोड़ दी।
भूतिया फिल्म का असर:-
‘वीराना’ की सफलता के बाद उन्हें भूतिया फिल्मों के लिए टाइपकास्ट किया जाने लगा, जिससे उन्हें अच्छे ऑफर्स नहीं मिले और उन्होंने इंडस्ट्री छोड़ दी।
रामसे ब्रदर्स, जिन्होंने ‘वीराना’ थी उन्होंने 2017 में हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि जैस्मिन ने अपनी मां के निधन के बाद फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बना ली थी। हालांकि, खुद जैस्मिन ने कभी यह खुलासा नहीं किया कि उन्होंने फिल्मों को अलविदा कहने का फैसला क्यों लिया।
वीराना में नजर आए एक्टर हेमंत बिर्जे ने अपने एक पुराने इंटरव्यू में खुलासा किया था कि जैस्मिन अब फिल्मों से दूर होकर अमेरिका में अपना बिजनेस चला रही हैं और समय-समय पर मुंबई भी आती रहती हैं। एक्टर ने ‘बॉलीवुड ठिकाना’ को दिए एक इंटरव्यू में कहा था, “वह अचानक गायब हो गई थीं। कुछ साल पहले मैंने उन्हें फोन किया था, फिर अगले दिन उन्होंने मुझे कॉल किया और बताया कि वह मेरे लिए ढेर सारे कपड़े लेकर आई हैं, लेकिन मैं उनसे मिल नहीं सका।” हेमंत के मुताबिक जैस्मिन लाइमलाइट से दूर अमेरिका में अपनी जिंदगी जी रही हैं ।
रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी