नई दिल्ली (हमारा वतन) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज भारत में 5G नेटवर्क लांच कर दिया है। दिल्ली के प्रगति मैदान में आज से शुरू हुए इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2022 के पहले दिन ही 5जी सेवा शुरू की गई।
5जी को लेकर देश की सभी टेलीकॉम कंपनियां अब पूरी तरह तैयार हो चुकी है। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी के सामने देश की 3 निजी कंपनियों ने अपने अपने 5G नेटवर्क का प्रदर्शन भी किया।
कार्यक्रम में दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव के साथ रिलायंस जियो के प्रमुख मुकेश अंबानी और उनके पुत्र आकाश अंबानी, भारती एयरटेल के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल और वोडाफोन आईडिया के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला मौजूद थे। इसके साथ ही सभी टेलीकॉम कंपनियों ने 5G को देश में शुरू करने की भी अपनी अपनी घोषणा कर दी है।
कौन सी कंपनी कब शुरू करेगी 5G –
-
Airtel – भारती एयरटेल के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल ने बताया कि airtel आज से ही देश के 8 शहरों में 5G सेवाएं शुरू कर रही है। इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि 2024 तक 5जी नेटवर्क पूरे देश में मिलने लगेगा।
-
Jio – जियो पहले ही घोषणा कर चुकी है कि दिवाली से देश के दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई जैसे मेट्रो शहरों में 5जी सेवा शुरू हो जाएगी। रिलायंस जियो के प्रमुख मुकेश अंबानी ने आज ये भी बताया है कि Jio का 5जी नेटवर्क भी दिसंबर 2023 तक पूरे देश में पहुँच जाएगा।
-
VI – वोडाफोन आईडिया के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला का कहना है कि कंपनी बहुत जल्द अपनी 5जी सेवा देश में शुरू करेगी।