जयपुर ( हमारा वतन ) भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी पर 31 अगस्त को गणेशजी महाराज का जन्मोत्सव मनाया जाएगा। इस बार 10 साल बाद गणेश चतुर्थी पर बुधवार का विशेष संयोग बन रहा है।
इस दिन बुधवार होने के साथ ही चित्रा नक्षत्र और रवि योग के साथ शुक्ल योग भी रहेगा। गणेश चतुर्थी पर बुधवार का संयोग समृध्दिदायक होगा। इससे पहले बुधवार से ही शहर मे गणेश जन्मोत्सव का उल्लास शुरू हो जाएगा।
अंतर्राष्ट्रीय भविष्यवक्ता पंडित रविंद्र आचार्य ने बताया कि इस बार गणेश चतुर्थी पर बुधवार का विशेष संयोग रहेगा। इस दिन बुधवार के साथ रवि योग भी रहेगा, जो 3 बजकर 18 मिनट से शुरू होगा व दोपहर 12 बजकर 12 मिनट तक रहेगा। वहीं इस दिन दिनभर चित्रा नक्षत्र और शुक्ल योग रहेगा। उन्होंने बताया कि गणेश चतुर्थी पर इससे पहले बुधवार का संयोग साल 2012 में आया था, ऐसे में 10 साल बाद फिर गणेश चतुर्थी पर बुधवार का संयोग बन रहा है।
रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी
जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
विडियो देखने के लिए – https://www.youtube.com/channel/UCyLYDgEx77MdDrdM8-vq76A
अपने आसपास की खबरों, लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9214996258, 7014468512,9929701157.