जयपुर (हमारा वतन) राजस्थान की करणपुर विधानसभा सीट पर मतदान पांच जनवरी 2024 को होगा। निर्वाचन आयोग ने यह जानकारी दी। करणपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार के निधन के कारण इस सीट के लिए मतदान ”स्थगित” कर दिया गया था। आयोग ने बताया कि करणपुर सीट पर मतदान पांच जनवरी को तथा मतगणना आठ जनवरी को होगी।
चुनाव आयोग द्वारा जारी आदेश के अनुसार नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 12 दिसंबर से शुरू होगी और इसकी आखिरी तारीख 19 दिसंबर है। नामांकन पत्रों की छंटनी 20 दिसंबर को होगी और 22 दिसंबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे।
राजस्थान की 200 विधानसभा सीट में से 199 सीट पर 25 नवंबर को मतदान हुआ था, लेकिन मौजूदा विधायक और कांग्रेस उम्मीदवार गुरमीत सिंह के निधन के कारण करणपुर सीट पर मतदान स्थगित कर दिया गया था। राज्य की कुल 200 में से 199 विधानसभा सीट पर मतदान हुआ और मतों की गिनती रविवार को संपन्न हुई। इसमें भाजपा को 115 सीट के साथ बहुमत मिला जबकि कांग्रेस 69 सीट पर सिमट गई।
बता दें करणपुर से विधायक और कांग्रेस उम्मीदवार गुरमीत सिंह कुन्नर का चुनाव से 10 दिन पहले 15 नवंबर को दिल्ली एम्स में इलाज के दौरान निधन हो गया था। कुन्नर को ब्रेन अटैक के बाद जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल से एम्स रेफर किया गया था। उनके निधन के बाद 25 नवंबर को होने वाले मतदान को स्थगित कर दिया था।
रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें – 9214996258,7014468512.