चौमूं / जयपुर (हमारा वतन) राजकीय कन्या महाविद्यालय चौमूं में राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर के पंचम दिन की शुरुआत कार्यवाहक प्राचार्य डॉ.सांवर मल जाट की अध्यक्षता में प्रार्थना सत्र से की गई।
एनएसएस प्रभारी अनिता कुमावत ने बताया कि प्रथम सत्र में प्रार्थना के साथ क्रमशः स्वयंसेविकाओं से अनमोल वचन व्यक्त किए। इसके बाद बौद्धिक सत्र में बिजली विभाग से सेवानिवृत्त अभियन्ता विनोद कुमार शर्मा ने करन्ट लगने पर बचाव एवं विद्युत क्लेम सम्बन्धित जानकारी देते हुए बताया कि करन्ट लगने पर व्यक्ति मृत के समान हो जाता है जिसे तुरंत सी पी आर द्वारा बचाया जा सकता है।
शर्मा ने सीपीआर का डेमो भी दिया। सी पी आर डेमो में जितेन्द्र कुमार, पायल सैनी, सोनू घोसल्या व आरती जाट स्वयंसेविकाओं ने भाग लिया। अंत में बिजली विभाग की लापरवाही से हादसा होने पर क्लेम सम्बन्धित जानकारी दी। अंतिम सत्र में स्वयंसेविकाओं महाविद्यालय परिसर में साफ सफाई कर श्रमदान किया । कंप्यूटर अनुदेशक शिव सैनी में भी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें – 9214996258,7014468512.