जयपुर (हमारा वतन) राजस्थान में बढ़ती हुई सड़क दुर्घटनाओं में दुपहिया वाहन चालकों व सवारी की होने वाली मृत्यु में कमी लाने हेतु बिना हेलमेट दुपहिया वाहन चलाने वालों के विरूद्ध एक दिवसीय सघन अभियान चलाया जा रहा हैं | हेलमेट को लेकर सुबह 9 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक अभियान चलाया जा रहा हैं ।
अतिरिक्त महानिदेशक यातायात वी.के. सिंह ने बताया कि यातायात पुलिस द्वारा प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए व्यापक प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि संभावित दुर्घटना संभाव्य स्थलों को चिह्नित कर विभिन्न एजेसियों के साथ दुपहिया वाहन चालकों एवं सवारी की समन्वय स्थापित कर उनमें तकनीकी सुधार भी निरन्तर करवाये जा रहे हैं।
वाहन चालकों को जागरूक करना – सड़क दुर्घटनाओं में विशेष रूप से मई माह में होने वाली मृत्यु में कमी लाने के लिए शनिवार 13 मई को प्रातः 9 बजे से सायं 6 बजे तक यह सघन अभियान संभालित किया जा रहा हैं और बिना हेलमेट दुपहिया वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही के साथ ही जागरूकता के भी प्रयास किये जा रहे है।
उल्लेखनीय है कि अभियान का मुख्य उद्देश्य सड़कों पर होने वाले हादसों को रोकने के लिए वाहन चालकों को जागरूक करना है। अभियान के तहत पुलिस रोज वाहन की चेकिंग और चालान काटे जा रहे है । पुलिस का ध्येय है कि सड़क पर हो रहे हादसों को रोकने के लिए वाहन चालक जागरूक हो और सावधानीपूर्वक वाहन चलाए । इसके लिए जगह-जगह जागरूकता से जुड़े पोस्टर, होल्डिंग और पैम्पलेट बांटे जा रहे है। शिक्षण संस्थानों में बच्चों व चौराहों पर वाहनों को रुकवाकर जागरूक किया जा रहा है । सीट बेल्ट लगाने, हेलमेट पहनने, गाड़ी का इंश्योंरेस व कागजात पूरी रखने, शराब पीकर वाहन नहीं चलाने सहित कई सड़क नियमों की जानकारी दी जा रही है।
इसके अलावा अभियान के तहत हाइवे व अन्य सड़कों पर होटल, ढाबों पर शराब बिक्री को रोकने के लिए चेकिंग भी की जा रही है। शिक्षण संस्थानों में बच्चों को स्कूल छोड़ने के लिए लगी बालवाहिनी के तय मापदंड और बच्चों के सुरक्षित सफर के लिए जागरूक किया जा रहा है।
पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे वाहन चलाते समय यातायात नियमों की पालना करें। दुपहिया वाहन चालक बिना हेलमेट घर से नहीं निकलें। कार व अन्य बड़े वाहन चालक सीट बेल्ट को प्रयोग करें। नियमों के प्रति लापरवाह रहने वाले वाहन चालकों के खिलाफ पुलिस सख्ती से कार्रवाई करेगी।
रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी
जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
विडियो देखने के लिए – https://www.youtube.com/channel/UCyLYDgEx77MdDrdM8-vq76A
अपने आसपास की खबरों, लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9214996258, 7014468512,9929701157.