जयपुर,चौमूं (हमारा वतन) तारा ज्योतिष साधना केंद्र के अध्यक्ष और अंतरराष्ट्रीय भविष्यवक्ता पंडित रविंद्र आचार्य के 41 वें जन्मदिन पर आज 28 जुलाई को विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ|
पंडित रविंद्र आचार्य ने बताया कि सर्वप्रथम माता – पिता का आशीर्वाद लेकर दिन की शुरुआत की| इसके बाद चौमूं गढ़ गणेश मंदिर में दर्शन कर क्षेत्र की खुशहाली की कामना की| गौशाला में गायों को हरा चारा खिलाया , वृक्षारोपण किया गया और विभिन्न मठों पर साधु संतों का आशीर्वाद लिया गया| शाम को गरीबों को भोजन प्रसादी का वितरण किया जाएगा और 41 दीपक जलाकर जन्मदिन मनाया जाएगा |
पंडित रविंद्र आचार्य ने सभी से अपील की है कि विशेष दिवस होने पर हम सभी को समाज सेवा के कार्य करने चाहिए और एक पेड़ जरूर लगाएं जिससे पर्यावरण संतुलन बना रहे |
विभिन्न कार्यकर्मों के दौरान जलदाय विभाग की कनिष्ठ अभियंता ज्योति सैनी, जीवन सुरक्षा एवं पर्यावरण संस्था के अध्यक्ष पुरुषोत्तम शर्मा, पंकज बागड़ा, राहुल दाधीच, मुकेश सैनी, शिखा सैनी, ममता सैनी आदि मौजूद रहे |