Valentine Week 2025: प्यार के इम्तिहान होने वाले हैं शुरू, लवर्स नोट कर लें डेटशीट

जयपुर (हमारा वतन) वर्ष का दूसरा महीना यानी फरवरी प्रेमी जोड़ों के लिए बेहद खास होता है। इस महीने लवर्स एक दूसरे से अपने प्यार का इजहार करते हैं। जिसके लिए उन्हें हफ्ते भर चलने वाला एक इम्तिहान भी पास करना होता है। जो कपल प्यार के इस टेस्ट को पास कर लेते है, उन्हें उनका प्यार तोहफे में मिल जाता है। बता दें, कुछ लोग इस इम्तिहान की तैयारी के दौरान उत्साहित रहते हैं तो कुछ लोग थोड़े नर्वस नजर आते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि इस परीक्षा में अगर कोई चीटिंग करते हुए पकड़ा जाता है तो उसे कड़ी सजा भी मिलती है। आप अपने प्यार के एग्जाम को आसानी से पास कर पाएं, इसके लिए हम आपके लिए पहले ही लेकर आ गए हैं वैलेंटाइन वीक की पूरी डेटशीट। आइए जान लेते हैं वैलेंटाइन वीक के दौरान किस दिन मनाया जाता है कौन सा डे।

रोज डे (Rose Day)- 7 फरवरी :-

वैलेंटाइन वीक की शुरुआत रोज डे से होती है। जिसे प्रेमी जोड़े हर साल 7 फरवरी को मनाते हैं। इस दिन कपल्स एक दूसरे को गुलाब के गुलदस्ते या फूल उपहार में देते हैं। ऐसा माना जाता है कि गुलाब की ताजगी और खुशबू प्यार करने वालों के रिश्ते में मधुरता लाने का काम करती है।

प्रपोज डे (Propose Day) – 8 फरवरी :-

अगर आप अब तक अपने क्रश को प्रपोज नहीं कर पाएं हैं तो यह दिन खास आप जैसे लोगों के लिए है। इस दिन प्यारे से तोहफे के साथ आप उन्हें अपना दिल का हाल बता सकते हैं।

चॉकलेट डे (Chocolate Day) – 9 फरवरी :-

चॉकलेट डे आपके रिश्ते में प्यार की मिठास भरने का काम करता है। इस दिन कपल एक-दूसरे को चॉकलेट गिफ्ट करके अपने प्यार भरे रिश्ते में मिठास घोलते हैं।

टेडी डे (Teddy Day) – 10 फरवरी :-

वैलेंटाइन वीक का चौथा दिन टेडी डे के रूप में मनाया जाता है। इस खास दिन लड़का अपनी पार्टनर को प्यारा सा टेडी गिफ्ट करता है।

प्रॉमिस डे (Promise Day) -11 फरवरी :-

वैलेंटाइन वीक का पांचवां दिन एक दूसरे से प्यार के बंधन में बंधे रहने के वादे के साथ आता है। प्रेमी जोड़े इस दिन एक-दूसरे से वादा करते हैं कि प्यार में किए हुए वादे वे जिंदगी भर निभाएंगे।

हग डे (Hug Day) – 12 फरवरी :-

वैलेंटाइन वीक का छठा दिन हग डे के रूप में मनाया जाता है। कई शोध के अनुसार गले लगने से ज्यादातर समस्याएं कुछ ही देर में खत्म हो जाती है। ऐसे में अगर आपकी भी अपने साथी से कोई अनबन चल रही है तो उन्हें प्यारी सी झप्पी देकर इजहार-ए मोहब्बत कर डालिए।

किस डे (Kiss Day) – 13 फरवरी :-

प्यार को मंजिल तक ले जाने की पहली सीढ़ी किस डे को माना गया है।

वेलेंटाइन डे (Valentine Day) – 14 फरवरी :-

वैलेंटाइन वीक का आखिरी दिन यानी 14 फरवरी वेलेंटाइन डे के तौर पर मनाया जाता है। इस दिन प्रेमी जोड़े एक-दूसरे को क्वालिटी टाइम देकर अपने रिश्ते की डोर को मजबूत बनाए रखने की कोशिश करते हैं।

रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी 

किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें – 9214996258,7014468512।

हमसे जुड़ें :-

फेसबुक:- https://www.facebook.com/hamara.watan.750

ट्वीटर:-  https://twitter.com/HamaraWatan3

इंस्टाग्राम:- https://www.instagram.com/hamarawatan65/

यूट्यूब:- https://www.youtube.com/channel/UCyLYDgEx77MdDrdM8-vq76A

जीवन अनमोल है, इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

वीडियो देखने के लिए – https://www.youtube.com/channel/UCyLYDgEx77MdDrdM8-vq76A

आपके आस-पास की खबरें, लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9214996258, 7014468512,9929701157

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *