vaastu -घर में लगाएं सिर्फ ये एक पौधा, धन की नहीं होगी कभी कमी

नई दिल्ली (हमारा वतन) घर में पौधे लगाने से न केवल वातावरण को शुद्ध रखने बल्कि साज-सज्जा और पॉजिटिव एनर्जी बनाए रखने में भी मदद मिलती है। ऐसा ही एक पौधा है मनी प्लांट, इसका जैसा नाम, वैसा ही काम है। मनी प्लांट की बहुत ज्यादा देख-भाल करने की जरूरत नहीं पड़ती है। वास्तु के अनुसार, घर में सही जगह और सही तरीके से मनी प्लांट लगाने से सुख-समृद्धि में बढ़ोतरी हो सकती है। इसलिए आइये जानते हैं मनी प्लांट को किस तरह और घर के किस कोने में रखने से धन लाभ हो सकता है-

कैसे और कहां लगाएं? – मनी प्लांट को पानी में भी उगाया जा सकता है। नीले रंग की बोतल या ट्रांसपेरेंट कलर के वास में पानी भरकर मनी प्लांट लगा दें। बोतल या वास को उत्तर की दिशा में रखें। अपनी फाइनेंशियल सिचुएशन को बेहतर बनाने के लिए इस बोतल या वास में एक चांदी का सिक्का डाल दें।

वहीं, अपने सामाजिक रिश्तों को सुधारने और मजबूत बनाने के लिए आप हरे रंग की बोतल या वास में पूरब की दिशा में मनी प्लांट लगाएं। स्वास्थ्य से जुड़ी दिक्कतों को दूर करने के लिए आप मनी प्लांट को पानी में रखकर घर के मंदिर में भी रख सकते हैं। बस यह ध्यान रखें की आपको पानी को रोज बदलना पड़ेगा और बोतल को हफ्ते में एक बार साफ जरूर करें।

मिट्टी में लगाएं – अगर आप मिट्टी में मनी प्लांट लगाना चाह रहे हैं तो इसे दक्षिण-पूर्व दिशा में रखें। मिट्टी के गमले में मनी प्लांट लगाएं और एक ताम्बे का सिक्का पॉट में डाल दें। इससे धन हानि से बचेंगे और भाग्योदय भी होगा। वहीं, नाम और शोहरत कमाने के लिए लाल रंग के पॉट में मनी प्लांट लगाकर साउथ यानी दक्षिण दिशा में रखें।

ध्यान रखें – मनी प्लांट की बेल को नीचे की ओर न बढ़ने दें। इसे किसी रस्सी या ट्रेल की मदद से ऊपर के डायरेक्शन में प्लेस करें ताकि ये ऊपर की ओर बढ़े। ऊपर के डायरेक्शन में मनी प्लांट बढ़ना बेहद ही शुभ माना जाता है।

NOTE – इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी

हमसे जुड़ें :-

Facebook : – https://www.facebook.com/hamara.watan.750

Tweeter :- https://twitter.com/HamaraWatan3

Instagram :- https://www.instagram.com/hamarawatan65/

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

विडियो देखने के लिए – https://www.youtube.com/channel/UCyLYDgEx77MdDrdM8-vq76A

अपने आसपास की खबरों, लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9214996258, 7014468512,9929701157.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *