नई दिल्ली (हमारा वतन) शॉर्ट वीडियो और इमेज शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम ने अमेरिका में रील्स डाउनलोड फीचर रोलआउट कर दिया है। इस फीचर के जरिए यूजर्स थर्ड पार्टी ऐप को यूज किए बिना रील्स डाउनलोड कर पाएंगे। इंस्टाग्राम के हेड एडम मोसेरी ने अपने ब्रॉडकास्ट चैनल पर लिखा,’अमेरिका में हम पब्लिक अकाउंट के जरिए शेयर किए गए रील्स को आपके कैमरा रोल में डाउनलोड करने का फीचर रोलआउट कर रहे हैं।’
रील्स डाउनलोड फीचर को डिसेबल कर सकेंगे यूजर्स – एडम मोसेरी ने बताया है कि प्राइवेट अकाउंट के जरिए शेयर किए गए रील्स को डाउनलोड नहीं किया जा सकता है। वहीं, पब्लिक अकाउंट वाले यूजर्स रील्स डाउनलोड करने के फीचर को अकाउंट सेटिंग से ऑफ कर सकते हैं, जिससे रील्स डाउनलोड ऑप्शन डिसेबल हो जाएगा।
इंस्टाग्राम रील्स डाउनलोड करने की प्रोसेस –
-
रील्स इंस्टाग्राम करने के लिए सबसे पहले उस रील को ओपन करें जिसे डाउनलोड करना चाहते हैं।
-
इसके बाद ऐप के राइट साइड में मौजूद शेयर आइकन पर टैप करें।
-
अब कॉपी लिंक ऑप्शन के बगल में डाउनलोड का ऑप्शन दिखाई देगा, उसपर टैप करके रील्स डाउनलोड कर सकते हैं।
भारतीयों को अभी इस फीचर के लिए इंतजार करना होगा – भारतीयों को अभी इंस्टाग्राम के रील्स डाउनलोड फीचर के लिए इंतजार करना होगा। अभी यह फीचर केवल अमेरिका में रोलआउट हुआ है। भारत सहित दूसरे देशों में यह फीचर कब रोलआउट होगा इसके बारे में अभी ऑफिशियल तौर पर कोई भी जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि, माना जा रहा है कि कंपनी भारत सहित दूसरे देशों में जल्द ही यह फीचर रोलआउट करेगी।
अभी इंस्टाग्राम पर यूजर्स कैसे रील्स डाउनलोड करते हैं? – अभी यूजर्स इंस्टाग्राम पर रील्स डाउनलोड करने के लिए थर्ड पार्टी ऐप या हिडन ट्रिक्स के जरिए डाउनलोड करते हैं। इसके अलावा यूजर्स रील्स को डाउनलोड करने के लिए पहले उसे अपनी स्टोरी पर सेट करते हैं, उसके बाद स्टोरी डाउनलोड करने का ऑप्शन मिलता है वहां से रील्स डाउनलोड करते हैं।
रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी
हमसे जुड़ें :-
Facebook : – https://www.facebook.com/hamara.watan.750
Tweeter :- https://twitter.com/HamaraWatan3
Instagram :- https://www.instagram.com/hamarawatan65/
Youtube :- https://www.youtube.com/channel/UCyLYDgEx77MdDrdM8-vq76A