चौमूं / जयपुर (हमारा वतन) कस्बे में स्वाभिमान कार्यालय में शहीद ए आजम भगत सिंह की जयंती पर पानी के लिए जन हुंकार सभा का वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ श्रवण बराला ने शंख बजाकर कार्यकर्ताओ की मौजूदगी में आगाज किया।
डॉ श्रवण बराला ने बताया कि चौमूं विधानसभा क्षेत्र में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है लेकिन प्रदेश सरकार गहरी नींद में सोई हुई है। प्रदेश सरकार को जगाने के लिए 28 सितंबर को चौमूं में पानी के लिए जन हुंकार सभा का आयोजन किया जाएगा। जिसमे चौमूं विधानसभा क्षेत्र के लाखों लोगों की उपस्तिथि में जल हस्ताक्षर अभियान का ज्ञापन प्रधानमंत्री,मुख्यमंत्री के नाम का सौंपा जाएगा।
डॉ श्रवण बराला ने कहा कि हर खेत एव हर घर पानी को लेकर, युवाओं को न्याय एव रोजगार को लेकर, भ्रष्टाचार के खिलाफ, प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान को लेकर, दलितों की सुरक्षा को लेकर, प्रदेश सरकार की किसानों से कर्ज माफी और वादा खिलाफी को लेकर जन हुंकार सभा का आयोजन किया जाएगा।
स्वाभिमान कार्यालय में कार्यकर्ताओ के साथ पानी लाओ चौमूं बचाओ का नारा देकर, भारत माता के जयकारों के साथ कार्यकर्ताओ में जोश भर दिया। डॉ श्रवण बराला ने कहा कि प्रदेश सरकार ने किसानों की कर्ज माफी का वादा करके वोट लेकर किसानों के साथ धोखा करने का काम किया है।
चौमूं क्षेत्र में सुखा पड़ने से किसान कर्ज के तले दब रहे हैं। किसानों के फसल की गिरदावरी करके उचित मुआवजा दिलाने के लिए सरकार को जगाने का काम करेंगे ताकि किसान खुशहाल जीवन जी सके।
रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी
हमसे जुड़ें :-
Facebook : – https://www.facebook.com/hamara.watan.750
Tweeter :- https://twitter.com/HamaraWatan3
Instagram :- https://www.instagram.com/hamarawatan65/