चौमूं / जयपुर (हमारा वतन) दिल्ली पुलिस में ओबीसी आरक्षण में अनियमिताएं को लेकर राष्ट्रीय जाट महासभा के जिला अध्यक्ष कालूराम झाझडिया के नेतृत्व में गृहमंत्री के नाम चौमूं उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा |
ज्ञापन में बताया कि एसएससी द्वारा कराई जा रही दिल्ली कानि. भर्ति परीक्षा 2023 में अन्य पिछड़े वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण के स्थान पर सिर्फ 5 प्रतिशत आरक्षण दिये जाने के सम्बन्ध में आपत्ति । भारत सरकार के कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जारी दिल्ली कानि. भर्ती परीक्षा 2023 में कुल पद 7547 रखे गये है जिनमें अन्य पिछड़े वर्ग के 27 प्रतिशत के हिसाब से 2038 पद होने चाहिए। लेकिन वहां के अधिकारियों द्वारा मनमानी तरीके से मात्र 429 पद दिये है।
दूसरी ओर ईडबल्यूएस के 755 पद होने चाहिए जिन्हें 810 पद दिये गये है। जिसमें अन्य पिछड़े वर्ग के पूर्व में मेरीट आधार पर चयनित अन्य पिछड़े वर्ग के कानि. को ओबीसी वर्ग में गिनती कर पदों का कम किया गया है जबकि नियमानुसार मेरीट आधार पर चयनित अन्य पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थियों की गिनती सामान्य वर्ग में की जाती है।
सन् 1994 से पूर्व के नियुक्त कार्मिक जो बिना आरक्षण का चयनित हुए थे उनकी गिनती भी अन्य पिछड़ा वर्ग में कर पदों को कम किया गया है जबकि नियमानुसार उस समय के चयनित सभी कार्मिकों को सामान्य वर्ग मेरीट के आधार पर चयनित होने के कारण उनकी गिनती सामान्य वर्ग में की जानी चाहिए।
भूतपूर्व सैनिकों जो अन्य पिछड़े वर्ग के है उनकी गिनती ओबीसी में कर ओबीसी के पदों को कम किया गया है जबकि भूतपूर्व सैनिकों की गिनती नियमानुसार 50 प्रतिशत से अधिक सामान्य में एवं बाकी बचे आरक्षित वर्ग में की जानी चाहिए | दिल्ली पुलिस भर्ती में जिस अधिकारी द्वारा भी उक्त अनियमितता की गई है उसे दण्डित करते हुए अन्य पिछड़ा वर्ग के पदों को 27 प्रतिशत के हिसाब से 2038 पद करवाने को लेकर ज्ञापन सौंपा है।
इस मौके पर राष्ट्रीय जाट महासभा के जयपुर ग्रामीण जिला अध्यक्ष कालूराम झाझडिया, ब्लॉक अध्यक्ष गिरिराज देवनंदा, जाट महापंचायत पंचायत उपाध्यक्ष रामनिवास बराला, कानाराम जाट, विजय जांगिड़, ओमप्रकाश पिपलोदा, लालचंद डूडी, प्रकाश गोरा, हेमराज, रामबाबू गोरा, विनोद सैनी राहुल योगी सहित अनेक लोग मौजूद रहे |
रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी
हमसे जुड़ें :-
Facebook : – https://www.facebook.com/hamara.watan.750
Tweeter :- https://twitter.com/HamaraWatan3
Instagram :- https://www.instagram.com/hamarawatan65/