• ssmg hospital

सक्षम जयपुर अभियान के तहत बेटियों को गुड टच बैड टच की दी जानकारी

जयपुर (हमारा वतन) जिला प्रशासन द्वारा संचालित सक्षम जयपुर अभियान के तहत गुड टच बैड टच जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। शुक्रवार को झालाना स्थित पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में बेटियों को गुड टच बैड टच की आवश्यक जानकारियों से रूबरू करवाया गया।

जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने कार्यक्रम में बतौर मुख्य आतिथ्य षिरकत की। डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने छात्राओं को सुरक्षा क़े साथ ही परीक्षा मे सफलता क़े लिए टिप्स दिये, साथ ही मातृ भाषा का महत्व बताते हुए आम बोलचाल एवं कार्य में मातृ भाषा को अपनाने की अपील की।

कार्यक्रम में महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक डॉ. राजेश डोगीवाल ने इनाया फाउंडेशन की और से बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ क़े लिए कार्यों की प्रशंसा की। कार्यक्रम में विद्यालय के 1000 छात्र छात्राओं को गुड टच बैड टच का प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम मे छात्र छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक क़े माध्यम से उनके साथ होने वाले बैड टच की व्यथा का प्रभावी मंचन किया।

इनाया फाउंडेशन सचिव नितिशा शर्मा ने बताया की कार्यक्रम में पॉक्सो एक्ट 2012 , चाइल्ड हेल्पलाइन न 1098, वन स्टॉप सेंटर , महिला हेल्पलाइन 181 ,आत्म रक्षा, बाल विवाह उन्मूलन, वर्चुअल टच जैसे अपराधों क़े साथ ही महिला सुरक्षा की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया की कार्यक्रम के प्रथम फेज में ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के अब तक लगभग 35 विद्यालयों के 40,000 छात्र छात्राओं को सन्देश दिया जा चुका है और दूसरे फेज में तकरिबन 15000 बच्चों तक पहुँच कर कानून की जानकारी देने का लक्ष्य है।

विद्यालय क़े प्राचार्य निशिकांत अग्रवाल ने जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी एवं महिला अधिकारिता उप निदेशक राजेश डोंगीवाल का आभार व्यक्त करते हुए विद्यालय मे छात्र छात्राओं द्वारा की लगाई गई प्रदर्शनी का भी अवलोकन करवाया।

कार्यक्रम मे टीम सुपरवाइजर विनय मित्तल, टीम कोर्डिनेटर योगेन्द्र कुमार, अर्पण भट्ट, वीरेंद्र सिंह, पूनम वर्मा ने कार्यक्रम अलग अलग विषयों प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण क़े बाद बच्चों से प्रश्न पूछे गए, जिनका सही जवाब देने वालों को कैप, जूट बैग और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम मे विद्यालय स्टॉफ क़े बी एन जाजोरिया, अजय अग्रवाल, कुलदीप कविया, जीतेन्द्र कुमार, ललिता बैरवा, चेतना, दीपक भारद्वाज ने कार्यक्रम की खूब प्रसंशा की।

रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी 

किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें – 9214996258,7014468512।

हमसे जुड़ें :-

फेसबुक:- https://www.facebook.com/hamara.watan.750

ट्वीटर:-  https://twitter.com/HamaraWatan3

इंस्टाग्राम:- https://www.instagram.com/hamarawatan65/

यूट्यूब:- https://www.youtube.com/channel/UCyLYDgEx77MdDrdM8-vq76A

जीवन अनमोल है, इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

वीडियो देखने के लिए – https://www.youtube.com/channel/UCyLYDgEx77MdDrdM8-vq76A

आपके आस-पास की खबरें, लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9214996258, 7014468512,9929701157

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *