जयपुर (हमारा वतन) वर्ष 2023-24 में संपूर्ण भारत वर्ष में प्लेसमेंट दर घटने और वैश्विक आर्थिक मंदी के दौर से गुजरने के बावजूद भी यूनिवर्सिटी ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट (यूईएम), जयपुर एक ऐसा विश्वविद्यालय है, जहां सभी छात्रों को कम से कम 1 नौकरी का प्रस्ताव मिला है।
यूनिवर्सिटी वाईस चांसलर प्रो डॉ बिस्वेजॉय चटर्जी ने बताया की यूईएम जयपुर विश्विद्यालय अच्छी और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ साथ रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने, यूनिवर्सिटी के विद्यार्थीयों द्वारा नए -नए प्रोजेक्ट्स बनाने, इनोवेशन, स्टार्टअप, पेटेंट साथ दुनिया के शीर्ष विश्वविद्यालयों में विदेशी सम्मेलन आयोजित करता है, जहां छात्र भाग लेते हैं और दुनिया के शीर्ष शोधकर्ताओं के सामने शोध पत्र प्रस्तुत करते हैं। इन विश्वविद्यालयों में आइवी लीग विश्वविद्यालय, कोलंबिया विश्वविद्यालय न्यूयॉर्क यूएसए, ब्रिटिश कोलंबिया विश्वविद्यालय वैंकूवर कनाडा, यूनिवर्सिटी ऑफ नेवादा लास वेगास, नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर, यूनिवर्सिटी ऑफ सिडनी ऑस्ट्रेलिया, इंपीरियल कॉलेज लंदन भी शामिल हैं।
यूईएम, जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर, यूनिवर्सिटी ऑफ सिडनी ऑस्ट्रेलिया, यूनिवर्सिटी ऑफ नेवादा लास वेगास जैसे विदेशी विश्वविद्यालयों के साथ विदेश में अध्ययन और छात्र विनिमय कार्यक्रम आयोजित करता है।
यूईएम जयपुर एआईसीटीई, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा नामित देश के 200 मेंटर कॉलेजों में से एक है। यूईएम जयपुर को शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा इंस्टीट्यूशन इनोवेशन काउंसिल के तहत 2023 में उत्तर भारत में शीर्ष स्थान (प्रथम) पर स्थान दिया गया है। यूईएम, जयपुर मानव संसाधन विकास मंत्रालय, सरकार की एनपीटीईएल परीक्षा पहल द्वारा लगातार छह सत्रों के लिए राजस्थान का सर्वोच्च रैंक वाला विश्वविद्यालय है। यूनिवर्सिटी ने वर्ष 2023-24 में प्लेसमेंट, शिक्षा आदि छेत्रों में अनेको अवार्ड प्राप्त कर छेत्र में नाम रोशन किया है। यूईएम, जयपुर में प्लेसमेंट अंतिम इच्छुक छात्र के प्लेसमेंट तक जारी रहता है।
यूनिवर्सिटी ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट (यूईएम), जयपुर के 2023 पासिंग बैच के छात्रों को शानदार नौकरी के ऑफर मिले हैं। 2023 में1 स्टूडेंट को 7, 2 स्टूडेंट्स को 6, 6 स्टूडेंट्स को 5, 12 स्टूडेंट्स को 4, 28 स्टूडेंट्स को 3, 80% स्टूडेंट्स को 2 जॉब ऑफर तथा अन्य सभी छात्रों को कम से कम 1 नौकरी का प्रस्ताव मिला। वर्ष 2024 में अब तक 5 स्टूडेंट्स को 4, 8 स्टूडेंट्स को 3, 75% स्टूडेंट्स को 2 व अन्य सभी छात्रों को कम से कम 1 नौकरी का प्रस्ताव मिला। यूईएम जयपुर में प्लेसमेंट पूरी तरह से चल रहा है और सितंबर, 2024 तक जारी रहेगा और पिछले वर्षों की तुलना में कहीं बेहतर परिणाम देगा।
यूईएम जयपुर में उच्चतम वेतन प्रस्ताव: 72 लाख रुपये प्रति वर्ष औरऔसत वेतन प्रस्ताव: 6 लाख रुपये प्रति वर्ष रहा। यूनिवर्सिटी ने वर्ष 2023-24 में प्लेसमेंट, शिक्षा आदि छेत्रों में अनेको अवार्ड प्राप्त कर छेत्र में नाम रोशन किया है।
रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी