गया (हमारा वतन) बिहार के गया में एक ढ़ाई साल की बच्ची 105 फीट गहरे बोरवेल में गिर गई जिससे उसकी मौत हो गई। बच्ची की पहचान कर ली गई है। हादसे की शिकार हुई बच्ची किसान अरविंद यादव की छोटी बेटी थी। बच्ची के बोरवेल में गिर जाने से परिजनों में हाहाकार मच गया।
घटना मोहनपुर प्रखंड के मसौदा गांव की है जो गया जिला मुख्यालय से 70 किलोमीटर दूरी पर स्थित है। पूरे गांव के लोग इस हादसे से मर्माहत हैं और बच्ची को निकालने के लिए अपने अपने स्तर से कोशिश कर रहे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार को अरविंद यादव की ढ़ाई साल की बेटी घर के पास खेल रही थी। वहीं बोरिंग कराया गया था जिसे बंद नहीं किया गया था। खेलने के दौरान अबोध बच्ची बोरवेल में गिर गई।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से बच्ची को जल्द से जल्द बाहर निकालने की मांग की। लेकिन प्रशासनिक टीम के पहुंचने के पहले बच्ची को निकालने के लिए जेसीबी मंगा लिया गया। बच्ची बोरवेल के बीच फंसी थी। उसे ग्रामीणों द्वारा निकाल लिया गया। लेकिन तबतक उसकी मौत हो चुकी थी।
रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें – 9214996258,7014468512.