करौली (हमारा वतन) करौली-धौलपुर हाईवे पर ट्रक की टक्कर से कार के परखच्चे उड़ गए। कार में सवार 2 बिजनेस पार्टनर सहित तीन युवकों की मौत हो गई, जबकि एक युवती घायल हो गई। मौके से ट्रक ड्राइवर फरार हो गया। हादसा बुधवार सुबह करीब 11.30 बजे करौली में एनएच-11बी पर सरमथुरा मार्ग स्थित मचानी गांव के पास हुआ।
सरमथुरा निवासी शफीक खान (32) पुत्र रफीक खान, छोटू उर्फ भोंगा (22) पुत्र सोहनलाल निवासी डोमई, सरमथुरा, अमित (20) पुत्र भगवान सिंह निवासी रोहर मासलपुर और राजकुमारी (19) पुत्री नरेश, निवासी कसारा, मासलपुर (करौली) स्विफ्ट कार से करौली से सरमथुरा की ओर जा रहे थे। इस दौरान एनएच-11बी पर मचानी गांव के पास सरमथुरा की ओर से आ रहे ट्रक ने कार को टक्कर मार दी।
दुर्घटना में कार सवार तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को एम्बुलेंस की सहायता से करौली हॉस्पिटल लाया गया, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद सभी को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने करौली हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के सौंप दिए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सड़क पर अचानक आए पशु को बचाने के प्रयास में दुर्घटना होने की बात सामने आई है। कार को देखकर दुर्घटना का अंदाजा लगाया जा सकता है। कार के परखच्चे उड़ गए हैं। शफीक खान और छोटू पार्टनरशिप में ट्रांसपोर्ट का बिजनेस करते थे। उन्होंने साझेदारी में एक ट्रक भी ले रखा था। बिजनेस के सिलसिले में ही करौली से सरमथुरा की ओर जा रहे थे। इस दौरान कार में छोटू का साला अमित भी उनके साथ जा रहा था। तभी हादसा हो गया।
एक्सीडेंट के बाद ड्राइवर ट्रक को छोड़कर मौके से फरार हो गया। इसके बाद पुलिस ने ट्रक को मासलपुर थाने में खड़ा करवाया है। पुलिस ट्रक मालिक और ड्राइवर का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी
हमसे जुड़ें :-
Facebook : – https://www.facebook.com/hamara.watan.750
Tweeter :- https://twitter.com/HamaraWatan3
Instagram :- https://www.instagram.com/hamarawatan65/