चौमूं / जयपुर (हमारा वतन) यूनिवर्सिटी ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट (यूईएम) जयपुर, रोटरी क्लब व सिंगर इंडिया के सहयोग से चलाये जा रहे यूईएम महिला आजीविका निर्माण गृह के सिलाई प्रशिक्षण लेने वाले प्रथम बैच के विद्यार्थियों को चौमूं उपखण्ड अधिकारी राजेश जाखड़ ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। राजेश जाखड़ व यूनिवर्सिटी वाईस चांसलर के हाथों प्रमाण-पत्र प्राप्त कर महिलाएं काफी खुश नज़र आ रही थी।
यूनिवर्सिटी द्वारा चलाये निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण केंद्र पर प्रत्येक दिन 42 ग्रामीण महिलायें प्रशिक्षित ट्रेनर के माध्यम से ट्रेनिंग प्राप्त कर रही है। यूनिवर्सिटी वाईस चांसलर प्रो डॉ बिस्वेजॉय चटर्जी ने बताया की यू.ई.एम यूनिवर्सिटी का मुख्य उद्देश्य अच्छी शिक्षा के साथ साथ समाजसेवा के कार्य करके समाज को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रयासरत है।
यूनिवर्सिटी प्रोजेक्ट उपनिदेशक संदीप कुमार अग्रवाल ने बताया की यूनिवर्सिटी अनेको सामाजिक कार्य जैसे गावों में डस्टबिन वितरण करना, अनेकों विद्यालयों के विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह देना, मेडिकल कैंप करना, वृक्षारोपण करने के साथ राजस्थान के 25 गांव जो जयपुर, कोटा व बूंदी जिले में आते है उनमे साक्षरता का कार्यक्रम चला रहा है, जिसमे लगभग 1500 महिलाओं को साक्षर करने के लिए प्रयासरत है।
रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी
हमसे जुड़ें :-
Facebook : – https://www.facebook.com/hamara.watan.750
Tweeter :- https://twitter.com/HamaraWatan3
Instagram :- https://www.instagram.com/hamarawatan65/