नई दिल्ली (हमारा वतन) हिंदू धर्म में दिवाली के त्योहार का विशेष महत्व है। हिंदू पंचांग के अनुसार, कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष के अमावस्या तिथि को दिवाली या दीपावली को मनाया जाता है। इस साल दिवाली 24 अक्टूबर, सोमवार को है। दिवाली पर मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है। मान्यता है कि दिवाली पर मां लक्ष्मी की विधि पूर्वक पूजा करने से सुख-समृद्धि और यश की प्राप्ति होती है। जीवन में धन की कमी नहीं रहती है। जानें दिवाली के दिन गणेश-लक्ष्मी पूजन का शुभ मुहूर्त, विधि व भोग-
अमावस्या तिथि कब से कब तक – अमावस्या तिथि 24 अक्टूबर 2022 को शाम 05 बजकर 27 मिनट से प्रारंभ होगी, जो कि 25 अक्टूबर को शाम 04 बजकर 18 मिनट पर समाप्त होगी।
दिवाली पर लक्ष्मी पूजन मुहूर्त 2022 – लक्ष्मी पूजा मुहूर्त 24 अक्टूबर को शाम 06 बजकर 53 मिनट से रात 08 बजकर 16 मिनट तक रहेगा। लक्ष्मी पूजन की कुल अवधि 01 घंटा 23 मिनट की है।
लक्ष्मी-गणेश पूजन कैसे करें –
-
सर्वप्रथम पूजा का संकल्प लें।
-
श्रीगणेश, लक्ष्मी, सरस्वती जी के साथ कुबेर का पूजन करें।
-
ऊं श्रीं श्रीं हूं नम: का 11 बार या एक माला का जाप करें।
-
एकाक्षी नारियल या 11 कमलगट्टे पूजा स्थल पर रखें।
-
श्रीयंत्र की पूजा करें और उत्तर दिशा में प्रतिष्ठापित करें, देवी सूक्तम का पाठ करें।