नई दिल्ली (हमारा वतन) दशहरा या विजयादशमी का त्योहार आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को मनाया जाता है। इस साल दशहरा 5 अक्टूबर 2022, बुधवार को है। दशहरे के दिन सुकर्मा, धृति, रवि, हंस व शश समेत कई शुभ योग बनने से इस दिन का महत्व बढ़ रहा है। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, दशहरा का पूरा दिन ही शुभ माना जाता है। दशहरे के दिन साढ़े तीन अबूझ मुहूर्त में से एक माना जाता है, इसलिए पूरा दिन ही शुभ माना जाता है। इस दिन आप किसी भी नए काम की शुरुआत कर सकते हैं।
दशहरे के दिन श्रवण नक्षत्र का महत्व – उदयातिथि के अनुसार, दशहरा 05 अक्टूबर को है। हालांकि इस दिन दशमी तिथि दोपहर 12 बजे तक ही रहेगी। इसके बाद एकादशी तिथि शुरू हो जाएगी। शास्त्रों के अनुसार, दशमी तिथि दोपहर में हो या न हो, लेकिन जिस दिन श्रवण नक्षत्र विद्यमान हो, उस दिन विजयादशमी मान्य होती है।
दशमी तिथि कब से कब तक – दशमी तिथि 04 अक्टूबर 2022 को दोपहर 02 बजकर 20 मिनट से शुरू होगी, जो कि 05 अक्टूबर 2022 को दोपहर 12 बजे तक रहेगी।
श्रवण नक्षत्र कब से कब तक – 04 अक्टूबर 2022 को रात 10 बजकर 51 मिनट से शुरू होगी, 05 अक्टूबर 2022, रात 09 बजकर 15 मिनट तक रहेगी।
रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी
जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
विडियो देखने के लिए – https://www.youtube.com/channel/UCyLYDgEx77MdDrdM8-vq76A
अपने आसपास की खबरों, लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9214996258, 7014468512,9929701157.