चौमूं / जयपुर (हमारा वतन) शहर के भुखमारियों का मोहल्ला स्थित परशुराम सर्किल में माखन चोर मटकी फोड़ समिति की ओर से जन्माष्टमी महोत्सवों पर श्री कृष्ण कन्हैया का जन्मदिन बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाएगा।
समिति अध्यक्ष गौरी शंकर छिपा व अटल मेठी ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत शाम को 7:30 बजे श्री कृष्ण भगवान की महाआरती के साथ की जाएगी। इसके पश्चात जन्माष्टमी महोत्सव को लेकर मोहल्ले के बाल सखाओ द्वारा नित्य नाटिकाएं, बाल सखाओ द्वारा पिरामिड बनाकर भगवान कृष्ण के द्वारा 51 फीट ऊंची मटकी फोड़ कार्यक्रम आयोजित होंगे।
पुजारी सांवरमल शर्मा के सानिध्य में श्री राम रघुनाथ जी के मंदिर में श्री राम रघुनाथ जी की वृंदावन के फूलों से झांकी सजाई जाएगी। कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण का केंद्र श्री कृष्ण भगवान की लीलाओ की झांकी व बाल सखाओ द्वारा नृत्य नाटिका रहेगी। कार्यक्रम को लेकर समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। कार्यक्रम के अंत में सभी श्रद्धालुओं को धनिया की पंजीरी , पंचामृत और माखन का प्रसाद वितरण किया जाएगा |
समिति व्यवस्थापक रानू शर्मा ने बताया कि जन्माष्टमी महापर्व को लेकर बाल सखा में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। कार्यक्रम को लेकर बाल सखा भगवान श्री कृष्णा से ओतप्रोत भजनों की नृत्य नाटिका पर पूर्व अभ्यास में जुटे हुए हैं। बाल सखाओ को नृत्य नाटिका का पूर्व अभ्यास करवाने के लिए देव सोनी, श्याम भातरा , ज्योति कोटवानी, श्याम कर्मवीर आदि लोग सहयोग करवा रहे हैं।
रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी
हमसे जुड़ें :-
Facebook : – https://www.facebook.com/hamara.watan.750
Tweeter :- https://twitter.com/HamaraWatan3
Instagram :- https://www.instagram.com/hamarawatan65/