इंदौर (हमारा वतन) भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी-20 सीरीज का आखिरी मुकाबला इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा। शुरुआती दो मैच जीतकर भारतीय टीम पहले ही सीरीज पर कब्जा कर चुकी है। आज जीत मिली तो 9वीं बार टीम इंडिया किसी प्रतिद्वंद्वी को तीन या इससे ज्यादा टी-20 मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप करेगी। इंडिया के पास 5 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी करने का भी मौका है। साथ ही पिच रिपोर्ट और दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11 का भी पता चलेगा।
पिच – होल्कर देश के सबसे छोटे क्रिकेट ग्राउंड में से एक है। यहां पिच आम तौर पर फ्लैट रहती है और यहां खूब चौके-छक्के लगते हैं। एक बार फिर हमें हाई स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिल सकता है। दूसरी पारी में ओस गिरने की आशंका काफी ज्यादा है। लिहाजा टॉस जीतने वाली टीम पहले फील्डिंग करने का फैसला कर सकती है।
रिकॉर्ड में बराबरी का मौका –टीम इंडिया ने इस साल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट को मिलाकर 51 मैच खेले हैं और इसमें से उसे 36 जीत मिली है। भारत किसी भी एक साल में सबसे ज्यादा जीत हासिल करने के अपने रिकॉर्ड से सिर्फ एक कदम की दूरी पर है। भारतीय टीम ने 2017 में तीनों फॉर्मेट को मिलाकर 53 मैचों में से 37 में जीत हासिल की थी। इस मामले में वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम है। कंगारू टीम ने 2003 में 47 इंटरनेशनल मैचों में से 38 में जीत हासिल की थी। भारत के पास इस साल काफी मैच बचे हैं। लिहाजा आगे चल कर ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड तोड़ना भी लगभग पक्का है।
दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग – 11
भारतः रोहित शर्मा (कप्तान), ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, अक्षर पटेल, दिनेश कार्तिक, शहबाज अहमद, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, रविचंद्रन अश्विन और अर्शदीप सिंह।