जयपुर (हमारा वतन) राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सोठाना, विराटनगर में तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम को क्रियान्वित करने के लिए जागृति संस्थान विराटनगर के द्वारा जमीनी स्तर पर उतारा जा रहा है |
संस्थान के प्रोग्राम मैनेजर मनीष मिटावा ने बताया कि यह कार्यक्रम गो निशा गो हावर्ड डेलाफील्ड द्वारा नेत्तृत्व किये जाने वाले गेम ऑफ चॉइस नॉट चांस योजना के तहत वितीय रूप से USAID द्वारा पोषित किया गया है | गेम के लिए रेस्टलेस डेवलपमेंट दिल्ली, राजस्थान, बिहार मे एक अमल लाने वाला सहयोगी संगठन है जिससे किशोरियों ओर किशोरों तक पहुँचाने की योजना का कार्य कर रहे है |
गो निशा गो एक गेम है जिसे 2022 के जून में भारत के हिंदी बोलने वाले क्षेत्रों में 15 से 19 वर्ष की आयु के लड़के व लड़कियों के साथ मिलकर बनाया गया है और गूगल प्ले स्टोर पर लांच किया गया है जिसका मुख्य उद्देश्य ध्यान और जागरूकता बढ़ाना है उन यौन प्रजनन स्वास्थ्य अधिकारों व एसआरएचआर विशेष रूप किशोरियों और किशोरों को उनका महत्व पूर्ण जीवन के पास फैसलों को लेने के समय विचार करने के गुणों में सुधार करना जैसे कि आगे की पढ़ाई, अपने कैरियर को आगे बढ़ाना और माता-पिता और प्रेमी साथियों के साथ निजी संबंध चलाना।
इस बयान से किशोर लड़की को स्वास्थ्य कैरियर शिक्षक और संबंधों के परिणामों में सुधार होने की संभावनाएं बढ़ जाती है | हम उन शहरी क्षेत्रों में निवास करने वाले वित्तीय सामाजिक क्षेत्र से संबंधित किशोर व किशोरियों तक पहुंचने की योजना बना रहे हैं इसके माध्यम से न केवल शिक्षा के मामले में जानकारी फैसले लेने के बारे में समझ पायेंगे बल्कि अपने समुदाय के बदलाव लाने के मामले में भी आगे बढ़ेंगे। बच्चों को तीन दिवस पर अलग-अलग प्रकार के सत्र गेम के माध्यम से पढ़ाए गए और अंत में सभी बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर के धन्यवाद ज्ञापित किया गया है |
प्रशस्ति पत्र जागृति संस्थान के सचिव मालीराम सैनी व स्कूल के प्रधानाचार्य कुलदीप वर्मा के द्वारा बच्चों को वितरित किया गया। कार्यक्रम के अंत में बच्चों ने बताया कि इस प्रकार के प्रोग्राम निरंतर विद्यालयों में चलाएं जाने चाहिए जिसे युवाओं में क्षमतावर्धन को बढ़ाया जा सके। इस दौरान यूथ लीडर रेखा सैनी व उदित मिटावा भी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी
हमसे जुड़ें :-
Facebook : – https://www.facebook.com/hamara.watan.750
Tweeter :- https://twitter.com/HamaraWatan3
Instagram :- https://www.instagram.com/hamarawatan65/