मुंबई (हमारा वतन) पंजाबी फिल्मों में अपनी अदाकारी के दम पर दुनियाभर के दर्शकों का दिल में बसने वाली एक्ट्रेस सोनम बाजवा (Sonam Bajwa) अक्सर किसी न किसी कारण चर्चा में आ ही जाती हैं। लेकिन इस बार एक्ट्रेस खास वजह से सुर्खियों में आईं हैं। अब फैंस उन्हें बड़े पर्दे पर देख पाएंगे। सोनम बाजवा अगले साल बॉलीवुड की दो मूवी में नजर आने वाली हैं।
सोनम बाजवा का फिल्मी करियर :-
सोनम बाजवा अपने लुक्स के साथ अपनी एक्टिंग के लिए भी जानी जाती हैं। 16 अगस्त 1989 को उत्तराखंड में जन्मीं ने अपने करियर की शुरुआत बतौर एयर होस्टेस के रूप में की थी। सोनम ने फिल्मों में आने से पहले 2012 फेमिना मिस इंडिया में फाइनलिस्ट रही थीं।
एक्ट्रेस ने अपनी फीचर फिल्म की शुरुआत 2013 में गिप्पी ग्रेवाल के साथ पंजाबी फिल्म बेस्ट ऑफ लक से की थी। उन्हें यूं तो ज्यादातर पंजाबी फिल्मों में ही देखा गया है लेकिन साल 2015 में आई किस किसको प्यार करूं में उनका एक कैमियो रोल देखा गया था।
बेहद खूबसूरत हैं सोनम बाजवा :-
पंजाबी एक्ट्रेस सोनम बाजवा सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं। एक्ट्रेस को इंस्टाग्राम पर 14 मिलियन से भी ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। फैन फॉलोइंग और खूबसूरती के मामले में वह कई बॉलीवुड एक्ट्रेस को पीछे छोड़ती हैं। उनके फोटोशूट अक्सर हो सोशल मीडिया पर वायरल रहते हैं।
बागी 4 और हाउसफुल 5 से करेंगी डेब्यू :-
अब दिशा पाटनी और श्रद्धा कपूर जैसा एक्ट्रेस को पीछे छोड़ते हुए सनोम ने साजिद नाडियाडवाला के नेतृत्व में बागी फ्रेंचाइजी के चौथे पार्ट में अपनी जगह पक्की कर ली है।
फिल्म के पहले पार्ट में टाइगर श्रॉफ के साथ श्रद्धा कपूर नजर आईं थीं वहीं दूसरे पार्ट में दिशा पाटनी और टाइगर की जोड़ी को लोगों ने काफी पसंद किया था। अब देखना है चौथे पार्ट में अभिनेत्री अपना जादू चला पाती हैं या नहीं।
रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी