जयपुर (हमारा वतन) राजस्थान में तृतीय श्रेणी के तबादलों को लेकर बड़ी खबर है। सीएम गहलोत ने शिक्षामंत्री बीडी कल्ला को तबादला करने को कहा है। दरअसल, पार्टी प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा की मंत्रियों के साथ हुई मैराथन बैठक में थर्ड ग्रेड शिक्षकों के तबादला का मुद्दा छाया रहा। स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीना ने तबादला करने की मांग की। स्वास्थ्य मंत्री की मांग का समर्थन अन्य मंत्रियों ने भी किया। इसके बाद सीएम गहलोत ने शिक्षामंत्री को तबादला करने की हरी झंडी दे दी है।
बता दें, राज्य सरकार ने तबादलों से बैन हटा था। सरकार के थर्ड ग्रेड शिक्षकों के तबादला करने के लिए करीब 85 हजार आवेदन मिले थे। लेकिन तबादला नहीं किया गया। हालांकि, सरकार ने सेकेंड ग्रेड शिक्षकों के तबादला किए थे। लेकिन थर्ड ग्रेड शिक्षकों के तबादले नहीं हुए। इस संबंध में शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने कहा कि तबादला नीति लागू होने पर ही तबादला होगें। लेकिन फिलहाल तबादला नीति का अनुमोदन नहीं हुआ है। ऐसे में शिक्षकों ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया।
सरकार रिपीट के लिए जरूरी तबादले – कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा की सीएम और मंत्रियों के साथ की गई मैराथन फीडबैक बैठक में प्रदेश में चुनावी साल में थर्ड ग्रेड टीचर्स के तबादले करने पर सहमति बन गई है। देर रात तक चली बैठक में मंत्रियों ने सरकार रिपीट करने पर अलग-अलग सुझाव दिए गए। जिनमें थर्ड ग्रेड शिक्षकों की तबादला करने का सुझाव भी शामिल है। बताया जा रहा है कि साल 2016 के बाद भर्ती हुए ग्रेड थर्ड टीचर्स के तबादले होंगे।
रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी
जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
विडियो देखने के लिए – https://www.youtube.com/channel/UCyLYDgEx77MdDrdM8-vq76A
अपने आसपास की खबरों, लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9214996258, 7014468512,9929701157.