जयपुर (हमारा वतन) राजस्थान सरकार 1 जनवरी से बेरोजगारों काे दिए जाने वाले भत्ते के नियमों में बड़े बदलाव करने जा रही है, लेकिन अब तक युवा काैनसे विभागों में इंटर्नशिप करेंगे और उन्हें विशेष ड्रेस पहननी हाेगी या नहीं इस पर निर्णय नहीं हुआ है। जबकि भत्ता लेने वाले युवाओं काे सरकारी विभाग अलाॅट करने के लिए जिला कलेक्टरों की अध्यक्षता में कमेटी बनाई गई थी। लेकिन अभी तक काैनसे छात्र किस विभाग में इंटर्नशिप के लिए जाएंगे, तय नहीं हुआ है। जयपुर में ही करीब 25 हजार से ज्यादा युवा हैं जाे भत्ता लेने के लिए इंटर्नशिप करेंगे।
जानकारी के अनुसार ड्रेस का नियम लागू करने के बाद बेरोजगार युवाओं ने इस पर विरोध जताया। जिसके बाद विभाग ने ड्रेस के नियम में बदलाव के लिए सरकार काे प्रपोजल भेजा था, लेकिन अभी तक निर्णय नहीं हुआ है। गौरतलब है कि बेरोजगारी भत्ते के लिए आए करीब 3.30 लाख आवेदन पेंडिंग हैं। तीन साल में करीब 2.59 लाख युवाओं काे ही बेरोजगारी भत्ता मिला है। 1 जनवरी से भी 2 लाख युवाओं काे भत्ता मिलेगा।
निर्णय हाे तो खरीदें ड्रेस
विभागाें में भत्ता लेने वाले बेरोजगारों काे इंटर्नशिप के लिए भेजने के लिए कलेक्टर स्तर पर मॉनिटरिंग कमेटी बनाने के लिए पत्र लिखा गया था। कमेटी की बैठक 1 जनवरी से पहले आयोजित कर बेरोजगारों के लिए सभी विभागों से डिमांड लेनी थी, लेकिन अभी तक ये काम नही हुआ। डिमांड आने के बाद कमेटी ही आवेदकों काे इंटर्नशिप के लिए भेजेगी। विशेष टी-शर्ट/ एप्रेन खरीदने की कार्यवाही जिला स्तर से जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में गठित कमेटी ही करेगी।
ये हाेने हैं बदलाव
– तीन माह का प्रशिक्षण अनिवार्य।
– विभिन्न विभागों में राेजाना 4 घंटे इंटर्नशिप।
– इंटर्नशिप के दाैरान विशेष टीशर्ट/ एप्रेन, कैप पहननी हाेगी।
– भत्ते में 1 हजार की बढ़ोतरी। पुरुष काे 4 हजार, महिला दिव्यांगजन, ट्रांसजेंडर काे मिलेंगे 4500 रुपए।
– पहले 1.60 लाख युवाओं काे मिलता था, अब दिया जाएगा 2 लाख युवाओं काे।
प्रदेश में इस साल बेरोजगारी भत्ते के लिए सबसे ज्यादा आवेदन जयपुर में 8169, सीकर 5841, नागाैर में 5238 आए हैं। वहीं सबसे कम आवेदनों में प्रतापगढ़ में 282, जैसलमेर में 488, टाेंक में 570 आवेदन आए हैं।
जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने बताया किजिले के विभिन्न विभागों से डिमांड मांगी गई है। इसके बाद वहां काम करने के लिए युवाओं काे भेजा जाएगा। रोजगार कार्यालय से भी लिस्ट मांगी गई है।
रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी
जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
विडियो देखने के लिए – https://www.youtube.com/channel/UCyLYDgEx77MdDrdM8-vq76A
अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9214996258, 7014468512,9929701157.