जयपुर ( हमारा वतन ) इस माह में दो बड़ी परीक्षाएं आयोजित होने जा रही है। इन परीक्षाओं के लिए रोडवेज ने तैयारियां पूरी कर ली है। पहली परीक्षा संघ लोक सेवा आयोग की ओर से 4 सितंबर को और दूसरी परीक्षा 11 सितंबर को कर्मचारी चयन बोर्ड आयोजित करेगा। जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बजट घोषणा के तहत राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम परीक्षार्थियों को निःशुल्क यात्रा की सुविधा दे रही है।
4 सितंबर को संघ लोक सेवा आयोग की ओर से कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज एग्जामिनेशन, 2022 और नेशनल डिफेंस एकेडमी एंड नेवल एकेडमी एग्जामिनेशन आयोजित की जा रही है। इस परीक्षा के लिए 3 से 5 सितंबर तक परीक्षार्थियों को केंद्रों तक आने और जाने के लिए निःशुल्क यात्रा की सुविधा दी जाएगी। इसके साथ ही 11 सितंबर को राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से लाइब्रेरियन भर्ती परीक्षा आयोजित की जा रही है। इस परीक्षा में लाखों अभ्यर्थियों को देखते हुए रोडवेज प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है। बसों में परीक्षार्थियों को समस्या ना आए, इसे देखते हुए कई डिपो पर अतिरिक्त बसों का प्रबंध भी किया जाएगा।
फ्री यात्रा के लिए दस्तावेज है जरूरी – जानकारी के लिए आपको बता दें कि जो परीक्षार्थी निशुल्क बस यात्रा करना चाहते हैं, उन्हें परीक्षा का प्रवेश पत्र और एक फोटो युक्त पहचान पत्र अपने साथ अवश्य रखना होगा। उसके बिना उन्हें यात्रा की अनुमति नहीं दी जाएगी। यदि परीक्षार्थी के निवास स्थान से परीक्षा केंद्र तक सीधी बस सेवा नहीं हैं तो वह एक से ज्यादा बसों में भी सफर कर सकता है। परीक्षार्थी को शून्य रूपए का टिकट परिचालक की ओर से काट कर दिया जाएगा
रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी
जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
विडियो देखने के लिए – https://www.youtube.com/channel/UCyLYDgEx77MdDrdM8-vq76A
अपने आसपास की खबरों, लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9214996258, 7014468512,9929701157.