देहरादून (हमारा वतन) आज जहां फैशनिकरण से पूरा समाज अछूता नहीं है वही आज भी चमोली जनपद के सीमांत ब्लाक देवाल का अंतिम गांव बलाड़ की महिलाएं अपनी पूर्वजों के वेशभूषा,रीति रिवाजों व परंपराओं को निभा रहे हैं यही पहनावे व पोशाक की परंपरा क्षेत्र की पहचान बनाई हुई है।
पर्यावरणविद् वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी कहते हैं कि उत्तराखंड के कई गांव आज भी ऐसे हैं जो अपने पहनावे, पोशाक, रीति रिवाजों व परम्पराओं से अपनी अलग पहचान बनाये हुए हैं जितनी सुंदर इनके वेशभूषा व पहनावे हैं उतने ही सुंदर, खूबसूरत जगह में ये लोग रहते हैं आज इन्हें विकास की मुख्य धारा से जोड़ने की जरुरत हैं और इन खूबसूरत स्थानों, पहनावे की पोशाक को पर्यटन से जोड़ा जाय ताकि ये परम्परा भी बची रहे और इन पिछड़े क्षेत्रों का विकास भी हो सके।
मंजू देवी कहती हैं कि ये पिछोड़ा पहनावे की परंपरा हमारे बुजुर्गों की देन हैं इसे हम अपने हर कार्य में पहनते हैं | वही आनन्दी देवी कहती हैं गांव में शादी, नामकरण, देवपूजन जो कार्य होते हैं हम इन्ही वस्त्रों को पहनते हैं यही पहनावे की पोशाक हमारी व क्षेत्र की पहचान है।
इस दौरान दिमती देवी, तुलसी देवी, यशोदा देवी, मानुली देवी, बलमा देवी, नरूली देवी, आनुली देवी, अंजना देवी, कमला देवी, गोबिन्दी देवी, पुष्पा देवी, बिमला देवी, देवकी देवी, रेखा देवी आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी
जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
विडियो देखने के लिए – https://www.youtube.com/channel/UCyLYDgEx77MdDrdM8-vq76A
अपने आसपास की खबरों, लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9214996258, 7014468512,9929701157.