जयपुर (हमारा वतन) राजस्थान में जयपुर और अजमेर की लाइफ लाइन बीसलपुर बांध के जलस्तर में बढ़ोतरी हो रही है। बांध का जलस्तर इस मानसून एक मीटर तक बढ़ गया है। कल जलस्तर 310.05 आरएल मीटर दर्ज किया गया। जलसंसाधन विभाग की माने तो बांध में दो माह के पानी की आवक हो चुकी है। वैसे भी बीसलपुर में अगस्त के दौरान ही तेजी से भराव होता रहा है
बताया जा रहा है कि बांध में आसपास की बारिश और अन्य भराव क्षेत्रों से पानी की आवक के चलते ही जलस्तर एक मीटर बढ़ गया है। उधर, बांध के भराव क्षेत्र में बह रही त्रिवेणी 24 घंटे के भीतर चल सकती है और बांध में पानी की आवक होने के पूरे आसार हैं। चित्तौड़गढ़ और भीलवाड़ा में अच्छी बारिश के चलते पानी की आवक शुरू हो सकती है। वैसे भी हर साल जुलाई के अंतिम सप्ताह में ही त्रिवेणी चलती है और बांध में पानी की आवक शुरू होती रही है।
बीसलपुर बांध पर अब तक पांच बार चादर चल चुकी है और इस बार भी चादर चलने की उम्मीद रहेगी। जल संसाधन विभाग की माने तो वर्ष 2004 में पहली बार चादर चली थी। उसके बाद वर्ष 2006, 2014, 2016 और वर्ष 2019 में चादर चली थी। पिछली बार चादर चलने के दौरान जल संसाधन विभाग को बांध के सभी गेट खोलने पड़े थे। करीब 20 दिन तक बांध से पानी बाहर निकाला गया था।
रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी
जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
विडियो देखने के लिए – https://www.youtube.com/channel/UCyLYDgEx77MdDrdM8-vq76A
अपने आसपास की खबरों, लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9214996258, 7014468512,9929701157.