जयपुर (हमारा वतन) खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि राशन डीलरों की सभी समस्याओं का जल्द ही समाधान कर उन्हें राहत पहुंचाई जाएगी।
खाचरियावास ने यह बात सोमवार को शासन सचिवालय में मांग पत्र लेकर पहुंचे राशन डीलर समन्वय समिति के प्रतिनिधिमंडल से वार्तालाप के बाद कही। इस दौरान समिति की ओर से कैबिनेट मंत्री खाचरियावास को दो सूत्री मांग पत्र सौंपा गया।
इसमें राजस्थान कांट्रेक्चुअल हायरिंग टू सिविल पोस्ट रूल्स-2022 के तहत डीलरों को नियमितीकरण कर सम्मिलित करने तथा 55 वर्ष से अधिक आयु के राशन डीलरों को स्वेच्छा से लाइसेंस हस्तांतरण की प्रक्रिया शुरू करने की अनुमति शामिल थी।
उक्त मांगों पर खाचरियावास ने सहानुभूतिपूर्वक विचार कर उनके जल्द निस्तारण का आश्वासन दिया।
रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी
जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
विडियो देखने के लिए – https://www.youtube.com/channel/UCyLYDgEx77MdDrdM8-vq76A
अपने आसपास की खबरों, लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9214996258, 7014468512,9929701157.